विकसित भारत संकल्प यात्रा का मतलब मोदी की गारंटी – विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर

विकसित भारत संकल्प यात्रा का मतलब मोदी की गारंटी - विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर

भारत सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा 26 जनवरी तक प्रदेश के साथ-साथ मुरैना जिले में भी निकाली जा रहीं है। जो लोग योजनाओं से लाभ लेने से वंचित है, वे जरूर इस यात्रा में उपस्थित होकर आवेदन करें, उनको सीधे लाभ दिया जा रहा है। गांव में भी आपकी सरकार आपके पास आई है।

यह बात पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं मध्यप्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान मुरैना विकासखण्ड के ग्राम खेड़ा-मेवदा में संबोधित करते हुये कही। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. योगेशपाल गुप्ता, कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना, सीईओ जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले, प्रभारी जनपद पंचायत मुरैना के सीईओ श्री कुलदीप श्रीवास्तव, जिला पंचायत सदस्य श्री केशव सिंह गुर्जर, श्री वीरेन्द्र सिंह कंषाना, समाजसेवी श्री सोनू परमार, श्री अनिल गोयल, एपीओ श्री रविन्द्र तोमर, ग्राम पंचायत के सरपंच, गणमान्य नागरिक, खंड स्तर के अधिकारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि मोदी की गारंटी वाली गाड़ी आपके गांव आ पहुंची है। अभी भी लोग योजनाओं से वंचित है, वे अवश्य लाभ उठायें, क्योंकि शासन और प्रशासन आपके पास योजनाओं को लेकर आया है। मोदी की गारंटी मतलब योजनाओं का लाभ पक्का।

श्री तोमर ने कहा कि अभी तक इस प्रकार की योजनायें और शासन, प्रशासन के अधिकारी एक साथ कभी आपके गांव नहीं आये होंगे, किन्तु मोदी के निर्देशों पर विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। यह यात्रा आपके गांव आई है, गांव एक भी व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिये। हर व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिले, जो पात्रता रखते हों।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की योजनायें सभी के लिये है, जिले एवं खंड स्तर के अधिकारी विकास यात्राओं में साथ चल रहें है। इसके लिये रूट प्लान और अधिकारियों के ड्यूटी आदेश जारी किये गये है। ताकि पात्र व्यक्ति योजना का लाभ लेने से वंचित न रहे।

केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ देने के लिये योजनाओं की जानकारी फोल्डर सहित अधिकारी ग्रामीणों को बता रहें है और जो लोग लाभ प्राप्त कर चुके है, उनकी कहानी-मुंह जुबानी मंच के माध्यम से ग्रामीणों को सुनवाई जा रही है। ताकि लोग उनकी बातों को सुने और योजनाओं का लाभ लेने के लिये आगे आयें।

कार्यक्रम में अन्य पदाधिकारियों ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन डीपीएम श्री दिनेश सिंह तोमर ने किया। मौके पर लोगों को हितलाभ भी वितरण किये गये। कार्यक्रम में स्वास्थ्य कैम्प लगाया गया, जहां 138 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। वहीं पीएम जन-मन योजना के तहत लोगों ने आवेदन किये।

खेड़ा-मेवदा में कालिका मंदिर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने किया श्रमदान
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पावन-पुनीत अवसर के निमित्त प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर प्रदेश भर में धर्म स्थलों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में मध्यप्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने बुधवार को मुरैना जनपद के ग्राम खेड़ा-मेवदा में कालिका मंदिर पर स्वच्छता अभियान चलाकर श्रमदान किया। विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर ने कहा कि नागरिक अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए धार्मिक स्थलों की साफ-सफाई कर इस अभियान में सहभागिता करें।

Back to top button