रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा मुरैना – हेतमपुर रेलखंड के मध्य नवनिर्मित तीसरी रेल लाइन का विस्तृत निरीक्षण तथा स्पीड ट्रायल*
रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा मुरैना - हेतमपुर रेलखंड के मध्य नवनिर्मित तीसरी रेल लाइन का विस्तृत निरीक्षण तथा स्पीड ट्रायल*
रेल संरक्षा आयुक्त पूर्वोत्तर परिक्षेत्र मुंबई श्री प्रणजीव सक्सेना द्वारा मुरैना – हेतमपुर रेलखंड पर (15.80 किमी) नव निर्मित तीसरी लाइन का विस्तृत निरीक्षण व स्पीड ट्रायल किया गया |
निरीक्षण के दौरान उक्त रेल खंड के अंतर्गत आने वाले ट्रैक्शन, सिग्नल, गेट, OHE, ब्रिज, ट्रैक, ट्रैक-पॉइंट्स आदि सभी इंस्टालेशन तथा उनकी कार्य क्षमता की गहनता से परख की गयी I इस दौरान उन्होंने इंस्पेक्शन कैरिज तथा मोटर ट्राली के माध्यम से सभी प्रकार के छोटे बड़े-नए संस्थापनों को बारीकी से देखा I
निरीक्षण उपरान्त सम्बंधित नव स्थापित ट्रैक पर 120 किमी प्रति घंटा की अधिक रफ़्तार से स्पीड ट्रायल के माध्यम से ट्रैक की गुणवत्ता, राइडिंग क्वालिटी आदि की परख ली गयी I इस दौरान संरक्षा सम्बंधित सभी संस्थापनों का सघन निरीक्षण कर परख की गयी|
रेल संरक्षा आयुक्त की अनुमति के उपरान्त, यह नव निर्मित तीसरी लाइन रेल खंड यात्री गाड़ियों एवं मालगाड़ी के सुरक्षित, सुगम व गतिमय सञ्चालन हेतु उपलब्ध होगा I इस तीसरी लाइन के खंड के प्रारंभ होने से वीरांगना लक्ष्मीबाई धौलपुर रेल खंड पर गाड़ियाँ के सञ्चालन में सुगमता व तीव्रता आएगी तथा समय पालनता में निश्चित वृद्धि होगी I
उल्लेखनीय है झाँसी मंडल के धौलपुर–आगासौद तीसरी लाइन प्रोजेक्ट के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से अगासोद तक का कार्य (जाखलौन से धौर्रा छोड़कर ) पूर्ण कर लिया गया है | इसके अतिरिक्त झाँसी धोलपुर के मध्य ग्वालियर-मुरैना , आन्तरी-डबरा और झांसी – दतिया रेलखंड पर तीसरी लाइन का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है | दतिया-डबरा , और आंतरी-ग्वालियर रेलखंड पर तीसरी लाइन का कार्य प्रगति पर है |
रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त के साथ PED/RVNL श्री अनुराग, मुख्यालय से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) मंजुल माथुर , मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा, सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे I