प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अमृत भारत के अंतर्गत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 रोड़ ओवर ब्रिज, अंडरपास का शिलान्यास, उद्घाटन कर राष्ट्र का समर्पण
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अमृत भारत के अंतर्गत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 रोड़ ओवर ब्रिज, अंडरपास का शिलान्यास, उद्घाटन कर राष्ट्र का समर्पण
मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में विकास की गंगा बह रही है। आज भारत आर्थिक, भू-राजनीतिक, सामाजिक विभिन्न क्षेत्रों में अभूतपूर्व रूप से सशक्त हुआ है। अधोसंरचनात्मक विकास हो या स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा, शहरी विकास हो या ग्रामीण क्षेत्रों का सशक्तीकरण, हर क्षेत्र में विकास के सुनियोजित कार्य से देश का कायाकल्प हो रहा है।
वह दिन अब दूर नहीं जब भारत विश्वगुरु बनेगा। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा वर्चुअली मुरैना रेलवे स्टेशन सहित देश में 554 रेलवे स्टेशनों का पुर्नविकास एवं 1500 आरओबी और आरयूबी कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया। मुरैना रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर शामिल हुए।
इनके अलावा एडीआरएम झांसी श्री विवेक मिश्रा, सीनियर डीई श्री सतीश निरंजन, श्री वायके मीणा, स्टेशन मास्टर, कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना, पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. योगेशपाल गुप्ता, पूर्व मंत्री श्री मुंशीलाल, पूर्व महापौर श्री अशोक अर्गल, पूर्व विधायक श्री रघुराज सिंह कंषाना, पूर्व विधायक श्री गिर्राज डंडोतिया, श्री शिवमंगल सिंह तोमर, समाजसेवी श्री हरिओम शर्मा सहित गणमान्य नागरिक, स्कूली बच्चे उपस्थित थे।प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में देश में विकास की गंगा बह रही है
20.364 करोड़ की लागत से मुरैना रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास और सौंदर्यीकरण
विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना में मुरैना में 20.364 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास और सौंदर्यीकरण किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर ने कहा कि नया स्टेशन भवन, सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, फसाड कार्य, ग्रीन पैच, दिव्यांगजनों के लिये सुविधायें, यात्री प्लेटफार्म आश्रय, प्लेटफार्मो का सतही सुधार, जल निकाली कार्य का विकास, पार्किंग क्षेत्र का विकास, उपयोगिता केन्द्र, पे एंड यूज टॉयलेट, यात्री शेड का विस्तार, संकेतक, शौचालय, बेगेज स्केनर, मैटल डिटेक्टर तथा कोच गाइडेन्स बोर्ड व ट्रेन इन्डिकेटर इत्यादि के साथ समस्त आधुनिक यात्री सुविधायें उपलब्ध कराई जायेंगी। उन्होनें कहा कि स्थानीय कला-संस्कृति के तत्वों के साथ स्टेशन का आंतरिक सौंदर्यीकरण और विकास, हाईलेवल प्लेटफार्म, स्टेशन पहुंच मार्ग का सुधार, पैदल मार्ग सहित अन्य सुविधायें विकसित की जाएगीं।
मुरैना में समता एक्सप्रेस रूकेगी, रेल मंत्री ने दिया आश्वासन
प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि मुरैना में दो ट्रेन रूकने के लिये मांग लंबे समय से चली आ रही थी, इस संबंध में रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव से मैंने अनुरोध किया था। उन्होंने मुरैना में समता एक्सप्रेस रूकने का आश्वासन दे दिया है। यह ट्रेन इस सप्ताह से मुरैना रूकना प्रारंभ हो जायेगी।
उन्होंने कहा कि 20 करोड़ से अधिक लागत से मुरैना की सूरत बदल जायेगी और ग्वालियर से धौलपुर तक अंडपास शामिल किये है, इनके बनने से आवागमन में असुविधा नहीं होगी। पिछले 10 वर्षो में रेलवे द्वारा बड़े-बड़े विकास कार्य स्वीकृत किये है, जिनमें आने वाले समय अमूलचूल परिवर्तन आयेगा। उन्होंने कहा कि अगले माह तक ग्वालियर से कैलारस तक ट्रेन चालू हो जायेगी और इस वर्ष ग्वालियर रेलवे लाइन को श्योपुर तक चलाने का लक्ष्य रखा है।
रानी कमलापति रेलवे स्टेशन एक हवाई अड्डे से कम नहीं है, यह रेलवे स्टेशन अपने आपको सौंदर्य और सुदंरता विखेर रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भी विस्तार से संबोधित किया, जिसे देश के लगभग 2 हजार 21 स्थानों पर 40 लाख लोगों ने जुड़कर संबोधन को सुना। जिसमें 590 सांसद, 1196 विधायक जुड़े हुये थे। सभी स्थानों पर छात्र-छात्राओं ने आज से 10 दिन पहले तक रेलवे पर निबंध, भाषण, ड्रॉइंग प्रतियोगिता में भाग लिया था, जिसमें प्रतियोगी छात्र-छात्राओं का सम्मान भी किया गया।