मुरैना जिले में एक सरपंच और 421 पंचो के चुनाव की तिथि निर्धारित
आवश्यक हुआ तो 5 जनवरी को होगा मतदान
मुरैना 11 दिसम्बर 2023/राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय एवं पंचायतों के उप निर्वाचन का कार्यक्रम जारी कर दिया गया। आवश्यक हुआ तो एक सरपंच और 421 पंचो के लिये मतदान 5 जनवरी, 2024 को होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना ने बताया कि निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने का कार्य 15 दिसम्बर, 2023 से शुरू होगा। नाम निर्देशन-पत्र 22 दिसम्बर तक लिये जायेंगे। नाम निर्देशन-पत्रों की जाँच 23 दिसम्बर को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 26 दिसम्बर है। इसी दिन निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन होगा। पंचायतों में मतदान 5 जनवरी, 2024 को सुबह 7 से अपरान्ह 3 बजे तक होगा।पंचायत उप निर्वाचन में पंचायत पद के लिये मतगणना मतदान के तुरंत बाद मतदान केन्द्र में ही होगी।
श्री अस्थाना ने बताया कि मुरैना जिले के अम्बाह जनपद पंचायत के ग्राम लल्लूबसई में सरपंच का चुनाव होगा। इसके अलावा मुरैना जनपद में 263, अम्बाह में 2, पोरसा में 27, जौरा में 68, पहाडगढ़ में 8, सबलगढ़ में 25 और कैलारस जनपद पंचायत में 28 पंच पद के लियेमतदान होना है। विदित है, किग्राम पंचायत लल्लू बसई के सरपंच की मृत्यु होने के बाद 3 अक्टूबर को यह पद रिक्त हो गया था।