दंडोतिया ने मुंह में पोती कालिख
दंडोतिया ने मुंह में पोती कालिख

भोपाल। चुनाव परिणामों में हार का सामना कर रही कांग्रेस के नेता कई प्रकार के उठा पटक कर रहे हैं। अभी हाल ही में ग्वालियर में ग्रामीण किसान कांग्रेस के जिला महामंत्री योगेश दंडोतिया ने मीडिया के सामने अपने मुंह पर कालिख पोत ली। उन्होंने कहा, ‘मैं फूल सिंह बरैया को मुंह काला नहीं करने देना चाहता हूं, इसीलिए मैंने ऐसा किया है। कल भोपाल जाकर बरैया का समर्थन करूंगा।’
दरअसल, दतिया जिले की भांडेर सीट से विधायक चुने गए बरैया ने मंगलवार को कहा था कि चुनाव में हेरफेर की गई है। इसके विरोध में वे 7 दिसंबर को भोपाल में राजभवन के सामने अपना मुंह काला करेंगे। विधानसभा चुनाव से पहले भी बरैया ने कहा था कि अगर भाजपा को 50 सीटें भी मिल गईं तो वे राजभवन के सामने अपना मुंह काला करेंगे।
बरैया ने भी प्रयास किया कि मुह काला कर लें – मुंह काला करने वालों की होड सी लगी हुई है। नये विधान सभा सदस्य बने फूल सिंह बरैया ने भी घोषणा के मुताबिक आज भाेपाल में अपना मुंह काला करने की कोशिश् की है लेकिन कांग्रेस के बडे नेता दिग्विजय सिंह ने मौके पर पहंुचकर ऐसा करने से रोक दिया है।राजनीति में दोस्ती कैसी है यह तो आने वाला समय ही बतायेगा।