सियासी परिवर्तन- शेखावत अब कमल छोड नाथ के साथ
d
मालवा और आस पास में बडलेगा चुनावी समीकरण
भोपाल। मालवा के धार जिले की सियासत में बडा फेरबदल देखने को मिला। बदनावर क्षेत्र से विधायक रह चुके भंवरसिंह शेखावत ने कमल छोड अब नाथ के साथ हो गए हैं। शेखावत ने शनिवार को भोपाल पहुंचकर पीसीसी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है। जानकारी के अनुसार, भाजपा से कांग्रेस में शेखावत को लेकर आने की पूरी रणनीति पूर्व जिला अध्यक्ष बालमुकुंदसिंह गौतम के माध्यम से बनी थी । राजनैतिक पंडितों की माने तो आगामी विधानसभा चुनाव में गौतम व शेखावत मिलकर चुनाव लडेंगे व प्रदेश के कैबिनेट मंत्री दत्तीगांव को घेरने की तैयारी करेंगे।
बता दें कि भंवरसिंह शेखावत पिछले दो साल से भाजपा से नाराज चल रहे थे, किंतु उचित सुनवाई नहीं होने पर शनिवार को शेखावत ने भाजपा से अपना नाता तोड़ लिया। भाजपा नेताओं से चल रही नाराजगी के बारे में कई बार खुले मंच से शेखावत कह चुके थे, नेताओं को लेकर बयानबाजी भी की थे। जिसके बाद यह माना जा रहा था कि चुनाव के पहले शेखावत पार्टी छोड सकते हैं, पिछले दो माह से इसी प्रकार के कयास लगाए जा रहे थे। अब इन कयासों को विराम लगाते हुए शेखावत अब विधिवत कांग्रेस के हो चुके हैं।