55वें शिवडोला में तीन लाख से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए
d
अधिष्ठाता भगवान सिद्धनाथजी महादेव ने भक्तों को दिए दर्शन
– भादौ बदी दूज को अधिष्ठाता भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव ने भगवान महाबलेश्वर महादेव के साथ किया खरगोन नगर का वार्षिक भ्रमण
– 25 झिलमिल झांकी, 19 लोकनृत्य दल, सात अखाड़े, 10 ढोल-ताशा पार्टी, दो नगाड़ा दल, एक भजन मंडली, दो घुड़सवार, एक लाइटिंग लवाजमा हुए शामिल, 80 से अधिक सेवा स्टॉल पर लगाया भोग
खरगोन। राजाधिराज भगवान श्री सिद्धनाथजी महादेव भादौ वदी दूज शुक्रवार को सुबह 10 बजे वार्षिक नगर भ्रमण पर निकले। भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव व श्री महाबलेश्वर महादेव की मुख्य झांकी सहित झिलमिल झांकियों, अखाड़ों, ढोल-ताशा दल, भजन मंडलियों, नृत्य व स्वांग दलों से सजे शिवडोला को तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने निहारा। शिवडोला मार्ग पर 80 से अधिक सेवा मंच के माध्यम से महाप्रसादी वितरण हुआ। इस दौरान शिवभक्ति में आकाश गूंजायमान हो उठा।
सार्वजनिक श्रावण मास समारोह समिति श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर भावसार मोहल्ला खरगोन के प्रवक्ता प्रकाश भावसार ने बताया शुक्रवार को शिवडोला के 55वें वर्ष में भक्त व भगवान के स्वागत में समूचा शहर शिवमय हो गया। प्रातः चार बजे से शिवडोला समिति पुजारी पं. राजू महाराज पगारे के आचार्यत्व में श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर स्थापनकर्ता मल्लीवाल परिवार ने सपरिवार पूजा-अर्चना, अभिषेक कर भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव से नगर भ्रमण का आह्वान किया। समिति पदाधिकारियों ने पूजन-आरती की। 10 बजे भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव व श्री महाबलेश्वर महादेव पालकी यात्रा के लिए रवाना हुए। रूद्राक्ष मित्र मंडल के 21 नगाड़ों, झांझ, मंजिरा, शंखनाथ, पुष्पवर्षा व उज्जैन महाकाल की कड़ाबीन तोप की गूंज के साथ निकली पालकी यात्रा भावसार धर्मशाला परिसर पहुंची। भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव व श्री महाबलेश्वर महादेव मुख्य झांकी में विराजित हुए। शिवडोला समिति अध्यक्ष नवनीतलाल भंडारी, मंदिर स्थापनकर्ता परिवार के गुलाबचंद भावसार, सांसद गजेंद्रसिंह पटेल, खरगोन विधायक रवि जोशी, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह राठौर, नपाध्यक्ष छाया जोशी, संरक्षक नीलेश भावसार, उपाध्यक्ष मनोज भावसार ने मुख्य झांकी में विराजित भगवान की महाआरती की। शिवडोला में आगे घुड़सवार जय भावसार, अश्विन राठौर चल रहे थे। वही मुख्य झांकी के सारथी मुकेश रघुवंशी व सुभाष रघुवंशी थे। विश्व हिंदू परिषद ने श्रद्धालुओं के ललाट पर चंदन का लेप किया। शिवडोला समिति सरंक्षक मनोहर भावसार ने बताया शिवडोला में विभिन्न पौराणिक व राष्ट्रीय विषयों पर आकर्षक लाइटिंग से सजी 25 झिलमिल झांकियां निकली। छह राज्यों के 19 लोकनृत्य दलों ने शिवभक्तों को झूमने पर विवश किया। सात अखाड़ों के पहलवानों ने अद्भूत करतब दिखाकर तालियां बटोरी। 10 ढोल-ताशा दल व दो नगाड़ा दल ने आकाश गूंजायमान किया। ओम गुरू म्यूजिकल ग्रुप नागझिरी के पीयूष कुशवाह व साथियों ने भक्ति गीतों क प्रस्तुतियां दी। मुख्य झांकी के साथ कृष्णा रेडियो का लाइटिंग लवाजमा चल रहा था। शाम छह बजे मुख्य झांकी बावड़ी आरती टॉकिज तक पहुंची। शिवडोला मार्ग पर 80 से अधिक सेवा मंचों से महाप्रसादी का वितरण हुआ।
झांकियां में दिखे पौराणिक दृश्य
श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर समिति, श्री महाकालेश्वर मंदिर कुंदा तट, श्री महाबलेश्वर मंदिर बांकी माता नवयुवक मंडल, श्री बीसा नीमा महाजन समाज समिति, श्री हरिदास डांस एंड आर्ट ग्रुप, श्री शीतला माता मंदिर कहारवाड़ी, श्री आदर्शनगर नवयुवक मंडल, श्री नवयुवक मंडल आनंदनगर गोलू बाबा, श्री सांईनाथ कॉलोनी मित्र मंडल, श्री मोतीपुरा नवयुवक संगठन, श्री खाटु श्याम परिवार खरगोन, श्री गणगौर उत्सव समिति गुरवा समाज, श्री आशा पूर्णेश्वर महादेव आशाधाम कॉलोनी, किंग कोबरा संगठन सुतार गली, अजय वर्मा मित्र मंडल चमेली की बाड़ी, श्री बड़घाटेश्वर महादेव मंदिर, श्री संत सिंगाजी गवली समाज (कैलाश यादव), गोकुलदास पब्लिक स्कूल, कहार मांझी समाज समिति, अभा क्षत्रिय राजपूत समाज खरगोन, गौरक्षक संगठन, तालाब चौक, शिवशक्ति मित्र मंडल टांडाबरूड़ आदि संगठनों की पौराणिक व राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत झांकियां आकर्षण का केंद्र रही।
लोक नृत्य का रहेगा आकर्षण
काठियावाड़ी गरबा नृत्य दल हरदा, राजस्थानी कच्ची घोडी नृत्य दल देपालपुर, श्री हरिदास डांस एंड आर्ट ग्रुप धार, श्री बजरंग नवयुवक मंडल बाघ, केरला नृत्य दल केरल, महाबलि महादेव अघोरी नृत्य इंदौर, महाबलि हनुमान व वानर दल, 30 मुखी कालिका माता पश्चिम बंगाल, कालबेलिया नृत्य दल राजस्थान, भारत माता नृत्य सांवरिया इंदौर, राधाकृष्ण नृत्य दल धार, मयूर नृत्य दल संजय नायक इंदौर, शिवसांई मार्बल एंव बॉबी इवेंट नृत्य दल, राठौर मित्र मंडल, काकरिया गुजरात, अंबापुरा गुजरात, गोंटिया-सिरवेल के नृत्य दलों की प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं का झूमने पर मजबूर किया।
अखाड़ा ने किया शौर्य प्रदर्शन
शिवडोला में जय भीम अखाड़ा कसरावद, वीर बजरंग अखाड़ा दामखेड़ा, आनंदनगर नवयुवक अखाड़ा, गौपुत्र अखाड़ा, महामृत्युंजय धाम, गणगौर उत्सव समिति अखाड़ा, श्री सांई निमाड़ हेल्थ क्लब औरंगपुरा, हनुमान व्यायामशाला तिलक पथ के पहलवानों ने अपने शौर्य प्रदर्शन के माध्यम से श्रद्धालुओं को अचंभित किया। शिवडोला में रूद्राक्ष मित्र मंडल, नवग्रह ढोल-ताशा पार्टी तालाब चौक, मां भवानी ढोल-ताशा पार्टी खंडवा के ढोल-ताशा व नगाड़ा दल ने श्रद्धालुओं को खूब नचाया। शिवडोला में 30 से अधिक चलित व स्थायी साउंड सिस्टम शामिल रहे।
शिवभक्तों के सेवक…
प्रफ्फुल गुप्ता, मुरली मनोहर मित्र मंडल, अजीजुद्दीन शेख मुस्लिम समाज सद्भावना मंच, श्री सहस्त्र औदिच्य ब्राह्मण समाज, पाटीदार दूध डेयरी, बावड़ी व्यापारी संघ, रवि जोषी मित्र मंडल, रामकृष्ण स्टील फर्नीचर, श्री ट्रेडर्स, बालाजी एनर्जी व विश्वेश्वर गैस सर्विस, मनोज बार्चे मित्र मंडल, नमकीन छाछ, रवींद्र पंड्या मित्र मंडल, सीतावल्लभ व्यापारी संघ, नवरत्न मार्बल, चौहान बिल्डिंग मटेरियल, पाटीदार मित्र मंडल, कुमावत मारू समाज, पलाश होटल मित्र मंडल, रूद्रेश्वर महादेव मित्र मंडल आसनगांव, शंभू सेना संगठन, ठक्कर इंटरप्राइजेस, लवकुश पावरलूम, गौरीशंकर महादेव मित्र मंडल, ब्रज हिंदू संगठन, खरगोन रेत खनिज कल्याण संघ, निमाड़ अंचल नाथ समाज, बच्चा यादव मित्र मंडल : मिर्च भजिये, पीडब्ल्यूडी गेट, बाणेश्वरी युवा परिषद, महा नर्मदा ग्रुप, परफेक्ट परिवार, सरकार मित्र मंडल, बाबा मित्र मंडल, श्री अमरनाथ मित्र मंडल, निमाड़ मोटर्स, भावेश गोल्ड चाय, मनीष दसौंधी मित्र मंडल, श्री गुरु सिंघ सभा सिख समाज, श्वेतांबर जैन समाज, अनुराधा गुप्ता मित्र मंडल, कहार माझी समाज, अभिभाषक संघ मित्र मंडल, सियाराम बाबा भक्त मंडल, स्वाति पान, प्रदीप गांगले मित्र मंडल, अरविंदो हॉस्पीटल इंदौर, भारत मित्र मंडल, धर्मेंद्र दीक्षित, राजेश परमार्थी, सैनी मित्र मंडल, महांकाल सेवा समिति, विपिन गौर मित्र मंडल, परसराम चौहान मित्र मंडल, दाता हनुमान भक्त मंडल, खाद-बीज एसोशिएसन, मंडी व्यापारी संघ, संघटन मित्रा मंडल, तिरुपति बालाजी मित्र मंडल, जवाहर मार्ग किराणा व्यापारी संघ, राजेंद्रसिंह राठौर मित्र मंडल, देवी रुकमणी परिवार, राजेश मेडिकल एजेंसी, झूलेलाल एजेंसी, हरिओम ऑटो व व्यापारी संघ, इंजी. नितिन मालवीय मित्र मंडल, समर्पण संगठन, सेवा संगठन, सराफा बाजार, राणा मित्र मंडल, सीताराम मंडली, व्यापारी संघ सरदार वल्ल्भभाई पटेल चौराहा द्वारा भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव जी को विभिन्न प्रकार के भोग लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरित की।
शीतल पेयजल सेवा मंच
शिवडोला में अभा नार्मदीय ब्राह्मण महासभा, अमृता नमकीन, दशा श्रीमाली समाज, योग वेदांत समिति, नितिन गांगले मित्र मंडल, निर्मल चिल्ड वॉटर, वंदे मातरम् युवा संगठन, संतोष पंवार, पटवा परिवार, खाटू श्याम परिवार, शिवसेना परिवार, शीतल राठौर महिला मोर्चा मित्र मंडल, नगर पालिका परिषद सहित अनेक संस्थाओं ने शीतल पेयजल के मंच लगाए।