साइबर विशेषज्ञ की राय – बच्चे ग्रुप बनाकर बात और लड़कियां पर्सनल फोटो शेयर न करें; साइबर के जानकारों का मानना है कि समय रहते चेत जाना चाहिए
साइबर विशेषज्ञ की राय - बच्चे ग्रुप बनाकर बात और लड़कियां पर्सनल फोटो शेयर न करें; साइबर के जानकारों का मानना है कि समय रहते चेत जाना चाहिए
भोपाल। आध्ुनिक दुनिया में समय रहते चेत गए तो ठीक है वरना बाद में बडी समस्या हो जाती है। इसी भावना को लेकर साइबर के जानकारों ने छात्रों को समझाइश दी । बता दें कि श्यामला हिल्स भोपाल स्थित बाल भवन स्कूल में बुधवार को साइबर क्राइम को लेकर विशेष सत्र आयोजित किया गया था जिसमें साइबर विशेषज्ञ अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि तकनीक के इस युग में साइबर क्राइम कितनी बड़ी समस्या है और इससे कैसे बचा जा सकता है।
उन्होंने बच्चों को सलाह दी कि वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम, फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी पर्सनल फोटो शेयर न करें। ग्रुप बनाकर बातें न करें और आपके साथ कोई फ्राड होता है, तो सबसे पहले नजदीकी थाने में जाकर प्राथमिकी दर्ज कराएं।
अपना मोबाइल और ओटीपी सबको नहीं देना चाहिए –
आधुनिक धोखाधडी से सावधान करते हुए एसआई अंकित नायक ने बताया कि अपना मोबाइल, सिम या ओटीपी अनजान व्यक्ति को न दें। किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड करने से पहले इसके बारे में अच्छे से जान लें। उसके स्तर और विश्वसनीयता पर अधिक ध्यान दें, क्योंकि जरूरत के मुताबिक कई नई एप्लीकेशन आ रही हैं, इनमें से कुछ एप्लीकेशन से साइबर क्राइम की आशंका बढ़ गई है। नायक ने साफ कहा कि किसी भी धोखाधड़ी में शामिल न हों, एक बार पुलिस के रिकॉर्ड में नाम आ गया, तो सरकारी-प्राइवेट नौकरी तक नहीं मिलती।