प्रधानमंत्री के रोड शो में उमड़ा जन सैलाब

भोपाल | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इंदौर में रोड शो में जन सैलाब देखने को मिला | मालवा कि धरती पर अबतक का सबसे बड़ा रोड शो बताया जा रहा है | भाजपा की रणनीति है कि अपने गढ़ को हर हाल में बचा के रखा जाय | बता दें कि पी एम मोदी कि मौजूदगी में शुरू हुआ यह रोड शो बड़ा गणपति से शुरू होकर करीब 45 मिनट में 1.6 किमी की दूरी तय कर राजवाड़ा पहुचा । इस मार्ग के दोनों ओर केसरिया कपड़ा लगाकर भगवा कारिडोर बनाया गया था । जानकारी के मुताबिक जनता का हुजूम उमड़ा हुआ है और इंदौर में मोदी-मोदी की गूंज सुनाई दे रही है। गौर करने वाली बात यह है कि इंदौर नंबर एक सीट भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के मैदान में होने के कारण संवेदनशील हो गयी है |