क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अमोद काले का निधन
क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अमोद काले का निधन
भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को टी20 वर्ल्ड कप का मैच खेला गया था इस मैच में भारतीय टीम ने जीत हासिल की। लेकिन इस जीत के कुछ ही घंटों बाद भारतीय क्रिकेट के लिए एक बुरी खबर आई है मुंबई क्रिकेट संघ अध्यक्ष अमोद काले का निधन हो गया है अमोद को निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ। अमोद ने एमसीए के सचिव अजिक्य नाइक और एपेक्स काउंसिल के मेंबर सूरज समत के सात भारत और पाकिस्तान का मैच देखा था मैच के बाद रात में वह सोए तो उठे ही नहीं। उनको ह्रदयघात आया और मृत्यु हो गई।
काले ने अक्टूबर 2022 में एमसीए के अध्यक्ष का पद संभाला था उन्होंने भारत के पूर्व खिलाड़ी और कोच संदीप पाटिल को हरा इस पद पर कब्जा किया था मुंबई ने अपनी सीनियर पुरुष टीम की मैच फीस को डबल करने का फैसला किया था और इसमें काले के अहम योगदान रहा था काले वैसे तो नागपुर से थे। लेकिन वह एक दशक से ज्यादा से मुंबई में रह रहे थे उन्होंने यहां कई तरह के बिजनेस खोले थे वह महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के काफी करीब माने जाते थे एमसीए में होने के अलावा काले वो शख्स हैं जिन्होंने इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग शुरू की थी।
भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को टी20 वर्ल्ड कप का मैच हुआ था जिसमें भारत ने जीत हासिल की थी पूरा देश इस जीत के जश्न में डूबा था लेकिन कुछ ही घंटों बाद काले के निधन की खबर ने सभी को हैरान कर दिया। उनके निधन की खबर सुनने के बाद भारतीय क्रिकेट शोक में है।