भोपाल के गोविंदपुरा में सबसे ज्यादा 19 राउंड में होगी वोटों की गिनती
भोपाल के गोविंदपुरा में सबसे ज्यादा 19 राउंड में होगी वोटों की गिनती
भोपाल।चुनाव परणिाम को लेकर चारो ओर बस एक ही सवाल चल रहा है कि आखिर कब आयेगा परणिाम । बता दें कि विधानसभा चुनाव में मतों की काउंटिंग के लिए अब सिर्फ दो ही दिन शेष रह गए हैं। नरेला में सबसे कम महज 16 राउंड में मतों की गिनती होगी, लेकिन यहां पर सबसे ज्यादा प्रत्याशी होने के कारण सबसे बाद में रिजल्ट आएगा। इस बार प्रत्याशियों की संख्या के हिसाब से टेबलों की संख्या रखी गई है। दोपहर करीब 2 बजे के बाद से परिणाम आना शुरू हो जाएंगे। प्रत्याशियों की संख्या के कारण सभी राउंड की गिनती शाम 5 से 6 बजे तक पूरी होने की संभावना है। पहली बार ऐसा हो रहा है जब काउंटिंग के लिए टेबल की संख्या हर विधानसभा के लिए 14-14 की जगह अलग-अलग रखी है।
सबसे कम समय हुजूर क्षेत्र में लगेगा
हुजूर विधानसभा सीट के लिए 20 टेबलों पर 2 लाख 47 हजार 854 मतों की गिनती के लिए 18 राउंड तक गिनती चलेगी। यहां पर सिर्फ 6 प्रत्याशी हैं। ऐसे में राउंड ज्यादा होने के बाद भी समय कम लगेगा। इसके बाद बैरसिया विधानसभा में सिर्फ 9 प्रत्याशी ही हैं। यहां पर हुजूर से एक कम कुल 17 राउंड तक ही काउंटिंग होगी। नरेला विधानसभा सीट पर सबसे कम सिर्फ 16 राउंड की गिनती है, लेकिन यहां पर कुल 2 लाख 28 हजार 622 मतों की गिनती होगी। सबसे ज्यादा 23 प्रत्याशी होने के कारण एक काउंटिंग मशीन की गिनती करने में सबसे ज्यादा करीब 7 से 8 मिनट लगेंगे। इस कारण यहां पर सबसे देर तक गिनती होगी।