कास्मो यूथ फेस्टिवल शाइन रविवार को

रायपुर

रोटरी क्लब आफ रायपुर कॉस्मोपोलेटिन द्वारा स्कूली बच्चों के लिए आयोजित की जाने वाली क्वीज स्पर्धा कॉस्मो मेगा युथ फेस्टिवल शाइन का आयोजन समता कालोनी स्थित मैक कालेज में 3 सितंबर को किया गया है। शाइन 2023 में शहर के 75 स्कूलों के करीबन 2500 छात्र-छात्राएं शामिल होंगी जो सुबह 8 से शाम 6 बजे तक चलनी वाली स्पधार्ओं में अपना हुनर का प्रदर्शन करेंगे। यह आयोजन का 12 वां संस्करण होगा। यूथ फेस्टिवल साइन को लेकर छात्र-छात्राओं, टीचर, को-आॅडिनेटर में काफी उत्साह देखा जा रहा है। छात्राओं ने इसमें शामिल होने के लिए अपनी प्रारंभिक तैयारियां भी पिछले दिनों ही शुरू कर दी थी ताकि वे स्पर्धा में स्वयं को स्थापित करते हुए कप हासिल कर सकें।

यह जानकारी क्लब अध्यक्ष रोटेरियन रवींद्र सिरे, क्लब सचिव रोटेरियन मनोज अग्रवाल एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष रोटेरियन सौरभ अग्रवाल, रोटेरियन शुभंकर गुप्ता तथा रोटेरियन साकेत सिंघानिया ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में दी। उन्होने बताया कि यूथ फेस्टिवल शाइन 2023 में प्रवेश की अंतिम तिथि 25 अगस्त तक निर्धारित की गई थी जिसमें शहर के विभिन्न स्कूलों ने खासी दिलचस्पी लेते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। क्लास टीचर और को-आॅडिनेटर भी शामिल होंगे। यूथ फेस्टिवल में योगा, शतरंज, ओपन यूवर माइंड, ग्रुप डांस, मैथेमेटिकल एप्टेटियूड, चित्रकला, क्वीज, डिबेट, सीक्रेट सुपर स्टार, ग्रुप डिस्कशन, रॉक द बैंड, लिटिल साइंटिस्ट जैसे स्पधार्ओं में छात्र अपने हुनर का प्रर्दशन कर सकते हैं। स्पर्धा की विजेता टीमों को आयोजन समिति की ओर से स्कूल आॅफ द स्कूल अवार्ड 2023 प्रदान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button