हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल के विवादित बोल

कहा – जिनकी घरवाली नहीं सुनती, वह किसान नेता बने हुए हैं
रोहतक। हरियाणा में किसान नेताओं को लेकर कृषि मंत्री जेपी दलाल के विवादित बोल सामने आए हैं। मंत्री दलाल कह रहे हैं कि जिनकी घरवाली तक उनकी नहीं सुनती है, उन्होंने किसानों का ठेका ले रखा है। मैं सबको जानता हूं। किसी पर 5 मुकदमे, किसी पर 3 मुकदमे हो रखे हैं। उल्टे उल्टे काम कर रहे है।
मंत्री के इस बयान का विरोध शुरू हो गया है। जनवादी महिला समिति ने कृषि मंत्री जेपी दलाल के महिला विरोधी बयान की कड़ी आलोचना की है। और मांग की है कि वे अपने घटिया व बेहूदा बयान को तुरंत वापस लें और जनता से माफी मांगे। पंचकूला में हुए संयुक्त किसान मोर्चा की अगुआई वाले महापड़ाव में हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल के बयान की कड़ी भर्त्सना करते हुए किसानों से माफी मांगने को कहा गया। मंत्री जेपी दलाल के सामने आए वीडियो में उन्होंने कहा- अब मैं बोलूंगा तो कहेंगे कि उल्टा बोलता है। उनकी घरवाली उनकी नहीं मानती और ठेका किसानों का ले रखा था। सबको अच्छे से जानता हूं। किसी पर 5 मुकदमे, किसी पर 2 मुकदमे। उल्टे-उल्टे काम कर रहे। किसी की बहू भाग गई, निपटारा कुछ नहीं हुआ और ठेका तुम्हारा ले रहे।