कांग्रेस का नया पैंतरा – प्रत्याशियों को पत्र लिख्कर 30 नवंबर तक मांगी जानकारी; कांग्रेस का मानना है कि अधिकारियों ने भाजपा के पक्ष् में काम किया है
कांग्रेस का नया पैंतरा - प्रत्याशियों को पत्र लिख्कर 30 नवंबर तक मांगी जानकारी; कांग्रेस का मानना है कि अधिकारियों ने भाजपा के पक्ष् में काम किया है
भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ के इशारे पर एक पत्र जारी कियागया है जो पूरे प्रत्याशियों को भेजा गया है। उस पत्र में एक बात बडी साफ लखिी गई है कि अपने प्रत्याशियों से चुनाव में गड़बड़ी करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के नाम भेजें । कांग्रेस ने रविवार को प्रत्याशियों के नाम भेजे पत्र में कहा है कि मतदान के दिन प्रदेश कांग्रेस के कंट्रोल रूम में कुछ अधिकारी-कर्मचारियों को लेकर नियम विरुद्ध कार्य करने की बात सामने आई थी। जिसमें भाजपा को लाभ पहुंचाने संबंधी शिकायतें मिली थी।कांग्रेस का ऐसा पत्र इसलिए क्योंकि संभावित रूप से यदि सरकार बन जाती है तो उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।हालंाकि कांग्रेसके इस पत्र से अधिकारियों में अच्छा संदेश नहीं गया है।
क्षेत्र की मांगी जानकारी
पत्र में लिखा कि आपके विधानसभा क्षेत्र में भी इस तरह का कार्य किया गया है तो संबंधित अधिकारी-कर्मचारी का नाम, पद सहित पूरी जानकारी 30 नवंबर तक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय भेजें। इससे पहले शनिवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भी कह चुके हैं कि वह प्रत्याशियों से रिपोर्ट मंगवा रहे हैं कि अधिकारियों का चुनाव में क्या रूख रहा?
कांग्रेस को इन जिलों से मिली थीं शिकायतें
चुनाव के दिन कार्यकर्ताओं ने जिन जिलों से शिकायत की वे जिले हैं भिंड, सागर , छतरपुर, सतना और हरदा आदि। दरअसल चुनाव प्रक्रिया के दिन कांग्रेस कार्यकतार्ओं ने पार्टी मुख्यालय को फोन पर इन जिलों की शिकायतें पहुचंाए थे। उनका कहना था कि यहां पर जानबूझकर मत के साथ खिलवाड किया जा रहा है।