कांग्रेसी कहते थे राम-कृष्ण हुए ही नहीं – योगी आदित्यनाथ
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दौसा जिले के लालसोट में भाजपा प्रत्याशी रामबिलास मीणा के समर्थन में जन सभा की। इस दौरान उन्होने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा और बीजेपी के पक्ष में मतदान की अपील की। योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा- याद करिए कि कांग्रेस की सरकार ने यहां पर रामनवमी को कर्फ्यू लगा दिया था। कांग्रेस के लोग कहते थे राम और कृष्ण हुए ही नहीं। यानी ये राम और कृष्ण के अस्तित्व पर प्रश्न खड़ा करके हम सब की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते थे। उन्होंने कहा कि हमारे तो प्रत्याशी का नाम ही रामबिलास है। हमारा संबोधन ही राम-राम है। गांधी जी ने भी अंतिम समय हे राम कहा था, मगर कांग्रेसी कहते हैं कि राम थे ही नहीं। यानी सबसे पहले ये कांग्रेसी ही पैदा हुए थे।