कांग्रेस अपने चुनावी खर्च के लिए मांगेगी चंदा मल्लिकार्जुन खडगे करेंगे लांच
भोपाल। गांधी परिवार की कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने मीडिया से चर्चा में कहा है कि कांग्रेस जल्द ही क्राउडफंडिंग कैंपेन शुरू करने जा रही है।उनका कहना था कि ‘डोनेट फॉर देश’ नाम के इस कैंपेन को कांग्रेस 18 दिसंबर से पूरे देश में शुरू करेगी। इस कैंपेन को राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे लॉन्च करेंगे।
डोनेट फॉर देश क्राउडफंडिंग कैंपेन
इस कैंपेन के तहत कांग्रेस ने देशवासियों से एक निर्धारित अंक की राशि कांग्रेस के खाते में जमा करने का अनुरोध किया है। आपको बता दे कांग्रेस को भारत में कुल 138 साल हो चुके हैं और इन्हीं अंकों को निर्धारित कर राशि बना कांग्रेस देशवासियों से खाते में राशि जमा करने की अपील कर रही है। सोशल मीडिया हैंडल X पर पोस्ट कर कांग्रेस ने लिखा कि “कांग्रेस के 138 वर्ष पूरे होने पर हम देशवासियों से यह अनुरोध करते हैं कि 138 रुपए, 1,380 रुपए, 13,800 रुपए जैसी राशि कांग्रेस को मजबूत करने के लिए कांग्रेस के खाते में डालें, ताकि कांग्रेस एक बेहतर भारत के लिए काम कर सके।”
ऐसे कर सकते हैं पैसे जमा
आपको बता दें यह राशि जमा करने के लिए कांग्रेस ने इस पोस्ट में दो ऑफिशल वेबसाइट के नाम भी दिए हैं जिन पर जाकर कोई भी भारतीय नागरिक पैसे जमा करा सकता है। पैसे जमा करने के लिए यूपीआई, QR Code Scan, UPI, RTGS, NEFT और नेट बैंकिंग आदि अन्य सेवाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है।