कांग्रेस बोली कर्मचारियों का वोट नहीं पडा, आयोग से किया शिकायत

कांग्रेस बोली कर्मचारियों का वोट नहीं पडा, आयोग से किया शिकायत

भोपाल। पहले इवीएम की ि‍शकायत होती थी अब मतपत्र और वोट नहीं पडा इस बात की भी शिकायत हो रही है। मामला ताजा है और बीते चार दिनों से विवाद चल रहा है। बता दें कि बालाघाट जिले की ट्रेजरी में रखे पोस्टल बैलेट निकाले जाने के बाद से ही कांग्रेस आक्रामक है।

भोपाल से लेकर दिल्ली तक कांग्रेस ने शिकायत की है । बालाघाट की घटना के बहाने कांग्रेस पूरे प्रदेश भर में कर्मचारियों की वोटिंग को लेकर निर्वाचन प्रक्रिया और अफसरों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रही है। कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से एक दर्जन जिलों में पोस्टल बैलेट को लेकर शिकायतें की हैं।

कर्मचारियों ने कांग्रेस को दिए वोट
मप्र कांग्रेस के चुनाव आयोग कार्य के प्रभारी जेपी धनोपिया ने पोस्टल बैलेट को लेकर की गई शिकायतों पर कहा- हमारी शिकायतों के बाद भी प्रशासन द्वारा लीपा पोती का कार्य किया जा रहा है।

जितने लोगों को चुनाव ड्यूटी पर लगाया गया है उनको पोस्टल वोट डालने का अवसर नहीं दिया गया। ये सब काम भाजपा के इशारे पर किये जा रहे हैं। उन्हें पता है कि पोस्टल वोट कांग्रेस के पक्ष में है। इसीलिए हेराफेरी की जा रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा डाक मतपत्रों को रिजेक्ट किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button