कांग्रेस – हार की मंथन पर दो महामंत्रियों का स्तीफा; नेता बोल रहे कि भितरघात ने हराया है पार्टी को
कांग्रेस – हार की मंथन पर दो महामंत्रियों का स्तीफा; नेता बोल रहे कि भितरघात ने हराया है पार्टी को
भोपाल। इस बार फिर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के चलते अब कांग्रेस पदाधिकारी इस्तीफा देने लगे हैं।जानकारी के मुताबिक शनिवार को जबलपुर में कांग्रेस के दो महामंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया। इससे पहले शुक्रवार शाम को दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस नेताओं की समीक्षा बैठक हुई।
सूत्रों की मानें तो मप्र कांग्रेस के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने बैठक के बाद बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मध्यप्रदेश के नेताओं से चुनाव के नतीजों के बारे में चर्चा की। सभी नेताओं ने अपने-अपने अनुभव साझा किए। हार के कारणों पर खुले मन से चर्चा हुई। कहां कमियां रहीं, इस पर आत्ममंथन, विश्लेषण और चर्चा की गई।
सुरजेवाला ने बताया कि अब पार्टी के संगठन की रचना कैसी हो, कैसे आगे बढ़ा जाए, इसका फैसला पार्टी अध्यक्ष पर छोड़ा है। एमपी के नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष से जल्द पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के लिए भी कहा है, ताकि विधायक दल की बैठक कर जल्द नेता प्रतिपक्ष तय किया जा सके।
जबलपुर में दो प्रदेश महामंत्रियों का इस्तीफा
जबलपुर में प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री अशोक गुप्ता और पंकज पांडे ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। दोनों महामंत्रियों ने पीसीसी चीफ कमलनाथ को इस्तीफा भेजा है। दोनों नेता जबलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव प्रभारी थे।