कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने मेरे पिता को गाली दी – पीएम मोदी

कहा – राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के रेट की समीक्षा करेंगे

भरतपुर/नागौर। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के भरतपुर और नागौर में चुनावी सभाओं को सम्बोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने चुनावी सभा में कहा- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मेरे पिताजी को गाली दी। ये खड़गे को क्या हो गया है? वो तो ऐसे न थे।

नागौर में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए गहलोत-पायलट के बीच खींचतान पर चुटकी लेते हुए मोदी ने कहा कि दोनों के बीच बेमन से हाथ मिलाने की सेंचुरी हो गई है, लेकिन मन में अभी भी खटास है। लाल डायरी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि अब बेटा भी लिखकर देने को तैयार है कि पापा की सरकार नहीं आएगी। मुख्यमंत्री का जादू बेटे पर भी नहीं चल पाया। इससे पहले मोदी ने जाट समाज के लोक देवता तेजाजी के मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने नागौर में भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा सहित जिले की 10 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार किया।

कल कांग्रेस अध्यक्ष ने मेरे पिताजी पर टूट पड़े, मेरे पिताजी को गाली दी। उन्हें गुजरे हुए 40 साल हो गए हैं। खड़गेजी, आप तो ऐसे नहीं थे, आपका हाल ऐसा-कैसे हो गया? मुझे कितनी ही गाली क्यों न पड़े, मेरे लिए कितना ही बुरा क्यों न सोचा जाए, मैंने गारंटी दी है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता रहूंगा। हर भ्रष्टाचारी का हिसाब होगा।

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने विश्वासघात के अलावा कुछ नहीं किया। भ्रष्ट और घोटालों वाली सरकार दी। सामान्य आदमी की जान सुरक्षित नहीं, बहन-बेटियों का सम्मान सुरक्षित नहीं है। कहते हैं कि दिन में एक बार जुबान पर सरस्वती आ जाती है तो सच निकल जाता है। उन्होंने कहा कि अभी-अभी जादूगर मुख्यमंत्री के साथ ऐसा ही हुआ। यहां के मुख्यमंत्री ने खुद जनसभा में स्वीकार किया कि उनके उम्मीदवारों, विधायकों ने कोई काम नहीं किया। क्योंकि वे यहां अपनी कुर्सी बचाने में जुटे रहे। अपने में खोया कांग्रेसी आपके लिए क्या करेगा।

भरतपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने वादा किया कि भाजपा सरकार बनते ही राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के रेट की समीक्षा की जाएगी और लोकहित में जल्दी निर्णय लिया जाएगा। कांग्रेस सरकार राजस्थान में 12 रुपए प्रति लीटर लोगों की जेब से मार रही है और कांग्रेस नेताओं की तिजोरी भर रही है। जबकि यूपी, हरियाणा और गुजरात में पेट्रोल के रेट 97 रुपए लीटर हैं। मोदी ने गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग यहां खुद को जादूगर कहते हैं। अब राजस्थान की जनता कह रही है कि 3 दिसंबर, कांग्रेस छू-मंतर। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के मर्दों के प्रदेश वाले बयान पर मोदी ने कहा कि महिलाओं का अपमान करने वाले मंत्री को टिकट देकर इनाम दिया है। इस पाप में कांग्रेस हाईकमान भी शामिल हो गया है। शायद उस मंत्री के पास भी कोई ऐसी जानकारी है या लाल डायरी है। दिल्ली भी उस मंत्री से कांपती है। भाजपा सरकार में इस राज को भी बाहर लाने की कोशिश होगी।

कांग्रेस के पास लूट का लाइसेंस

एक तरफ कांग्रेस के पास लूट का लाइसेंस है, वहीं दूसरी तरफ मोदी का गारंटी कार्ड है। आपका किस पर भरोसा है, मोदी के गारंटी कार्ड पर पूरा देश भरोसा करता है तो उसके कुछ ठोस कारण है। हवाबाजी नहीं है। जमीनी सच्चाई है। गारंटी पूरी करने के लिए समय का प्रत्येक पल, दिन-रात खपा दिए हैं। गारंटी दी थी कि जम्मू-कश्मीर से 370 हटाएंगे, अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होगा, तीन तलाक खत्म करेंगे, यह सभी गारंटी मोदी ने पूरी कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button