कांग्रेस भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण का सबसे बड़ी प्रतीक – पीएम मोदी

कोटा। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज बारां के अंता, कोटा के दशहरा मैदान और करौली में जनसभा को संबोधित किया। महिला अत्याचार पर कांग्रेस नेताओं के बयानों को आधार बनाते हुए उन्होंने कहा- भाजपा की प्राथमिकता महिला सशक्तीकरण है, वहीं कांग्रेस की महिलाओं का अपमान और अत्याचार है। यहां के मुख्यमंत्री कहते हैं कि राजस्थान में महिलाएं झूठ बोलती हैं, रेप के झूठे केस दर्ज कराती हैं। ये गंभीर आरोप है। उन्होंने माताओं-बहनों के संस्कार पर कलंक लगाने की कोशिश की है।
पीएम ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। यहां पर जादूगर दुनियाभर के जादू कर ले, काला जादू कर ले, जो भी कमाल करना है कर ले, लेकिन राजस्थान की जनता के जादू के सामने इस जादूगर की कोई ताकत नहीं चल सकती। जादूगर के देखते-देखते ही तीन दिसंबर को कांग्रेस छूमंतर हो जाएगी।
पीएम ने कहा कि कांग्रेस के इस मंत्री (शांति धारीवाल) की एक और हरकत कल से पूरा राजस्थान और देश देख रहा है। कल एक माता और बहन को पैसों का लालच देकर उसका वोट खरीदने की कोशिश हो रही थी। मैं उस मां को, उस बहन को बहुत धन्यवाद करता हूं जिन्होंने न सिर्फ वो पैसे लौटाए बल्कि कांग्रेस के इस दागी मंत्री और उसकी टोली को करारा जवाब भी दिया।
भाया रे भाया खूब खाया, एक गांव तो पूरा ही खाया जब तक भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण नाम के देश के तीन दुश्मन हमारे बीच हैं, तब तक इस संकल्प का पूरा होना मुश्किल है। कांग्रेस इन तीन बुराइयों की सबसे बड़ी प्रतीक है। आजकल राजस्थान की लाल डायरी की सबसे अधिक चर्चा है। इस साल लाल डायरी के पन्ने जैसे-जैसे खुल रहे हैं, वैसे-वैसे जादूगर जी के चेहरे पर हवाइयां उड़ रही हैं। लाल डायरी में साफ-साफ लिखा है कि कांग्रेस सरकार ने पांच वर्षों में आपके जल, जंगल और जमीन को कैसे बेचा है।