कांग्रेस जो कहती हैं वह करती हैं, भाजपा की तरह झूठे वादे नही करती – विधायक घनश्याम सिंह
सेंवढ़ा विधायक ने किया गांवों में जनसंपर्क
दतिया। कांग्रेस जो कहती हैं उसे पूरा करती हैं, जबकि भाजपा सत्ता हासिल करने के लिए जनता से झूठे वादे करती हैं, वह कभी अपनी घोषणाएं एवं वादे पूरे नहीं करती। सेंवढ़ा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री द्वारा की गई कई घोषणाएं अधूरी है। आप दोनों पार्टियों की तुलना कर लें। चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की तुलना कर लें। आपने मुझे भारी बहुमत से जिताकर 2018 में विधायक बनाया था, तो मेरी गाड़ी का चक्का पूरे 5 साल रुका नहीं। मैं आपके बीच रह सुख दुःख में साथ रहा। जो प्रत्याशी आज अन्य दलों से चुनाव लड़ने आए हैं, वह बाढ़ के समय एक भी गांव में बाढ़ पीड़ितों का दर्द बांटने उनके बीच नही पहुंचे, पहुंचे हो तो आप लोग बता दें।
यह विचार सेंवढ़ा से कांग्रेस प्रत्याशी एवं विधायक घनश्याम सिंह ने ग्राम
जुझारपुर, खजूरी, छेंकुरी, जिगिनिया, बन्डापारा, ऊचिया आदि ग्रामों में मतदाताओं से जनसंपर्क कर व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही किसानों और आम जनता को बिजली के बढ़ा चढ़ा कर भेजे जा रहे बिलों से राहत मिलेगी और 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली, 200 यूनिट बिजली बिल हाफ , किसानों को 5 हॉर्स पावर बिजली मुफ्त, 10 हॉर्स पावर हाफ बिल, 2 लाख रुपए तक कर्ज माफी का लाभ मिलेगा।
युवाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में 2 लाख नोकरियाँ मिलेगी,ताकि वह नोकरी करके अपना खर्च चला सकें। आवास बनाने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में 2.5 लाख रुपए मिलेंगे।
ग्रामीण क्षेत्रों में 12 घँटे घरेलू बिजली मिलेगी।