बंजारा समुदाय के लिये बनेगा सामुदायिक मंगल भवन
बंजारा समुदाय के लिये बनेगा सामुदायिक मंगल भवन

भोपाल। सीएम मोहन यादव सरकार की राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने बंजारा समुदाय के मांगलिक भवन के लिये 20 लाख रूपये की राशि मंजूरी दी है।मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर ने कहा है कि प्रदेश में विमुक्त, घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु वर्गों का बेसलाइन सर्वे किये जाने की आवश्यकता है। सर्वे के बाद इन वर्गों को योजनाओं का प्रभावी ढंग से लाभ पहुँचाया जा सकेगा। अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में यह बात निकलकर आयी कि प्रदेश में 94 जाति, उपजाति और अन्य वर्ग समूह पिछड़ा वर्ग के रूप में घोषित हैं। राज्य के 51 जिलों में 50 सीटर कन्या छात्रावास और 100 सीटर बालक छात्रावास संचालित हैं। जबलपुर एवं इंदौर में 500 सीटर कन्या छात्रावासों का संचालन भी किया जा रहा है। विभाग की अभिनव योजना में 60 प्रतिभागियों को केयर वर्कर और कन्सट्रक्शन सेक्टर में प्रशिक्षण दिलाया गया है। इनमें से 5 प्रतिक्षणार्थियों का चयन जापान स्थित निजी संस्थानों में हुआ है।
व्यापक स्त्र पर हुई समीक्षा –
राज्यमंत्री स्वतंत्रप्रभार श्रीमती कृष्णा गौर की मौजूदगी में हुई इस अहम बैठक में विमुक्त घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु कल्याण, वक्फ बोर्ड मसाजिद कमेटी की योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की गई। बैठक में विभागीय सचिव स्वतंत्र कुमार सिंह एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।