कलेक्टर श्री अस्थाना ने मंडी प्रांगण में निर्माण की जाने वाली पानी की टंकी के स्थल का किया अवलोकन
कलेक्टर श्री अस्थाना ने मंडी प्रांगण में निर्माण की जाने वाली पानी की टंकी के स्थल का किया अवलोकन
चंबल पेयजल योजना के अंतर्गत मंडी प्रांगण क्षेत्र में पानी की टंकी का निर्माण काफी समय से रुका हुआ था, जिससे योजना का क्रियान्वयन बाधित हो रहा था। एमपीयूडीसी के अधिकारियों ने अवगत कराए जाने पर कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने बुधवार को स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय आयुक्त नगर निगम श्री देवेन्द्र सिंह चौहान, मंडी सचिव, एमपीयूडीसी के अधिकारी उपस्थित थे।
अवलोकन के दौरान मंडी सचिव ने बताया कि मंडी प्रांगण में पूर्व से निर्मित पानी की टंकी के समीप चंबल पेयजल योजना अंतर्गत बड़ी टंकी बनाई जाना है। इस टंकी की ऊंचाई 18 मीटर की है। इस पानी की टंकी में लगभग 2400 लीटर क्षमता है। इस संबंध में कलेक्टर ने 15 फरवरी 2024 को स्थल पर कार्य प्रारंभ करने के एमपीयूडीसी को निर्देश दिए।