कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने पॉलीटेक्निक कॉलेज पहुंचकर प्रशिक्षण में दे दिये आवश्यक निर्देश

कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने पॉलीटेक्निक कॉलेज पहुंचकर प्रशिक्षण में दे दिये आवश्यक निर्देश

लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिये जिला निर्वाचन कार्यालय के मार्गदर्शन में पीठासीन अधिकारी और पी-1 का प्रथम प्रशिक्षण पॉलीटेक्निक कॉलेज, मुरैना में 18 मार्च से प्रारंभ हो चुका है। यह प्रशिक्षण 21 मार्च तक चलेगा। प्रशिक्षण प्रतिदिन 15 कमरों में 55 मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया जा रहा है। प्रशिक्षण का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना ने औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि जहां कोई चीज समझने में नहीं आती है, तो उसे बार-बार समझें। किन्तु चुनाव के दौरान किसी प्रकार की गलती नहीं होना चाहिये, वह गलती क्षम्य नहीं होगी। प्रशिक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एके पाठक, परियोजना अधिकारी श्री तिलक सिंह कुशवाह सहित पीठासीन अधिकारी और पी-1 उपस्थित थे।

कलेक्टर ने कई कर्मचारियों को ईव्हीएम हैडजोन भी कराया
प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने कई कर्मचारियों से स्वयं ईव्हीएम हैंडजोन करने की बात कही। मौके पर प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत कर्मचारियों ने कलेक्टर की उपस्थिति में ही ईव्हीएम, व्हीव्हीपैट, कंट्रॉल यूनिट का समझा और वहीं अपने हाथ से मत देने की प्रक्रिया को भी समझा।

Back to top button