शनि मंदिर के निर्माण कार्यों की विस्तार से कलेक्टर ने की समीक्षा
शनि मंदिर के निर्माण कार्यों की विस्तार से कलेक्टर ने की समीक्षा
विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर के नेतृत्व में शनिमंदिर पर विभिन्न निर्माण कार्य चल रहे हैं। जिनमें टीन शैड की समीक्षा की गयी एवं परिक्रमा मार्ग, पार्क अन्य जन सुविधाओं की प्लानिंग की गयी। इस संबंध में कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना की अध्यक्षता में गत दिवस शनि मंदिर के निर्माण कार्यों की विस्तार से समीक्षा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सोमवार को की गई।
बैठक में अधिकारी से कार्य के बारे में विस्तार से कलेक्टर ने चर्चा की और कार्य को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय-सीमा पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सी.बी. प्रसाद, तहसीलदार बानमौर श्री महेश कुशवाह, एसडीओ फॉरेस्ट, विद्युत विभाग, आर ईआरएस, एसडीओ श्री ध्वनित सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।