कलेक्टर ने निवी ट्रंचिंग ग्राउण्ड तथा छोंदा स्थित लीगेसी वेस्ट साइट का किया निरीक्षण

कलेक्टर ने निवी ट्रंचिंग ग्राउण्ड तथा छोंदा स्थित लीगेसी वेस्ट साइट का किया निरीक्षण

कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने बुधवार को निवी स्थित ट्रंचिंग ग्राउण्ड का निरीक्षण किया। निवी पर ऐजेंसी कोर प्रोजेक्ट इंजीनियर्स एण्ड कंसल्टेंट प्रा. लि. अमरावती द्वारा लीगेसी वेस्ट के निपटान कार्य किया जा रहा है, जिसके संबंध में आयुक्त नगर निगम ने ऐजेंसी के स्कोप ऑफ वर्क की जानकारी कलेक्टर को समक्ष में दी।

नगर निगम कमिश्नर ने अवगत कराया कि कार्य 07 माह की अवधि में पूर्ण किया जाना है। कार्य के सुवरवीजन के लिये मार्स प्लानिंग इन्जीनियरिंग एण्ड कसंल्टेन्ट प्रा.लि. गुजरात पीएमसी के रूप में नियुक्त है। स्थल पर एजेन्सी द्वारा विन्ड्रोज बनाने का कार्य किया जा रहा है व फर्म द्वारा ट्रोमिल, पोकलेन आदि मशीनरी स्थल पर स्थापित की जाकर कार्य कराया जा रहा है। ऐजेंसी के स्थल पर नियुक्त साईट सुपरवाईजर एवं स्टाफ द्वारा कलेक्टर को कार्य की प्रणाली की जानकारी दी।

इसके पश्चात् कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने छोंदा नदी के पास लीगेसी वेस्ट साइट का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निर्देश दिये गये कि आरटीओ ऑफिस के बगल से छोंदा नदी के किनारे पड़े हुये लीगेसी वेस्ट को वहां से भी हटाया जाये एवं समुचित निपटान की कार्यवाही की जाये। भ्रमण के समय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले, आयुक्त नगर निगम श्री देवेन्द्र सिंह चौहान उपस्थित थे।

Back to top button