कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने कृषि उपज मंडी पहुंचकर सभा स्थल का लिया जायजा; अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने कृषि उपज मंडी पहुंचकर सभा स्थल का लिया जायजा; अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 1 फरवरी को मुरैना आयेंगे। मुख्यमंत्री हेलीपेड से न्यू कलेक्ट्रेट, केएस चौराह होते हुये नैनागढ़ रोड़ से कृषि उपज मंडी पहुंचेगे। कृषि उपज मंडी में सभा को संबोधित करने के उपरांत कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक लेंगे। मुख्यमंत्री के आने के पूर्व कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना और पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान ने कृषि उपज मंडी पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण किया।
उन्होंने मंच, डी, मीडिया गैलरी एवं व्हीआईपी कक्ष आदि का अवलोकन किया। उन्होंने माध्यम की आई टीम से विस्तार से एलईडी आदि के संबंध में पूछताछ भी की। निरीक्षण के समय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविन्द ठाकुर, सीईओ जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले, नगर निगम कमिश्नर श्री देवेन्द्र सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।