सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन 12 जनवरी को जिला स्तरीय कार्यक्रम जीवाजीगंज स्थित टाउनहॉल मुरैना में आयोजित होगा स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस 12 जनवरी को ’’युवा दिवस’’ के रूप में मनाया जायेगा
सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन 12 जनवरी को जिला स्तरीय कार्यक्रम जीवाजीगंज स्थित टाउनहॉल मुरैना में आयोजित होगा स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस 12 जनवरी को ’’युवा दिवस’’ के रूप में मनाया जायेगा

प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी 12 जनवरी 2024 को जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन जीवाजीगंज स्थित टाउनहॉल मुरैना में सुबह 09 से 10ः30 बजे तक किया जाएगा। स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस 12 जनवरी 2024 को युवा दिवस के रूप मनाया जाएगा। कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने बताया कि कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बताया कि समस्त विद्यालयों, महाविद्यालयों, शिक्षण संस्थाओं, आश्रम शालाओं, पंचायतों में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम एवं स्वामी विवेकानंद पर केन्द्रित प्रेरणादायी, शैक्षिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। कार्यक्रम को अधिक व्यापक एवं सफल बनाने की दृष्टि से स्वयंसेवी संगठनों तथा आम नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करने एवं जनसामान्य में चेतना जागृत कर कार्यक्रम को अधिक व्यापक बनाया जाएगा।
राज्य शासन द्वारा सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन 12 जनवरी 2024 को नियत किया गया है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय गीत, वन्देमातरम तथा मध्यप्रदेश गान का सामूहिक गायन होगा, तत्पश्चात पूर्व की भाँति रेडियो के माध्यम से मुख्यमंत्री का रिकार्डेड संदेश प्रसारित किया जाकर सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम कार्यक्रम संपन्न होगा।
सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन समस्त शिक्षण संस्थाओं में एक साथ एक संकेत पर किया जायेगा। सामूहिक सूर्य नमस्कार में कक्षा 6वीं से 12वीं तक के तथा महाविद्यालयीन विद्यार्थी शामिल होंगे। प्राथमिक शाला में कक्षा 01 से कक्षा 05 तक के बच्चे सूर्य नमस्कार करने में शामिल नहीं होंगे, लेकिन वे दर्शकों के रूप में उपस्थित होंगे तथा इच्छुक व्यक्ति किसी भी शिक्षण संस्था में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकें।
सूर्य नमस्कार में छात्राएं सलवार सूट, ट्रेक सूट तथा छात्र स्कूली गणवेश, ट्रेक सूट में सम्मिलित होंगे। सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में किसी भी संस्था अथवा छात्र, छात्रा का भाग लेना पूर्णतः स्वैच्छिक होगा।