वन शहीद दिवस पर सीएम की घोषणा
वन शहीद दिवस पर सीएम की घोषणा
वनकर्मियों के परिजनों को मिलेंगे 25 लाख रूपये की सहायता
भोपाल। वन और वन्य जीवों के संरक्षण में बलिदान देने वाले वनकर्मियों की स्मृति में 11 सितम्बर को वन शहीद दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर सीएम शिवराज ने एक कार्यक्रम में घोषणा किया कि शहीद वनकर्मियों के परिवारजनों को सहायता स्वरूप दस लाख रूपये से बढाकर पच्चीस लाख रूपये की जाएगी। सीएम की इस घोषणा से वनकर्मियों में काफी उत्साह और संबल मिला है। बता दें कि प्रदेश में वनों की सुरक्षा करते समय अनेक वन कर्मी शहीद हो जाते हैं।
शहीदों की स्मृति में सीएम ने रोपा पौधा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिदिन पौध-रोपण के क्रम में मौलश्री का पौधा लगाया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने साेमवार को किया गया पौध-रोपण वन शहीद दिवस को समर्पित किया। उन्होंने वन भवन में राज्य वन शहीद स्मारक का लोकार्पण करने के बाद पौधा रोपा। वन मंत्री कुंवर विजय शाह, वन राज्य मंत्री राहुल सिंह लोधी तथा वन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।