इंदौर के सिरपुर साइट पर ई-रिक्शा से पहुंचे सीएम यादव; यहीं के फूलों से सजा है कार्यक्रम स्थल , विश्व भर के पर्यावरणविद जुटे
इंदौर के सिरपुर साइट पर ई-रिक्शा से पहुंचे सीएम यादव; यहीं के फूलों से सजा है कार्यक्रम स्थल , विश्व भर के पर्यावरणविद जुटे
भोपाल। मालव धरती पर पर्यावरण को लेकर चिंतन बैठक हो रही है। बता दें कि इंदौर की रामसर साइट पर वर्ल्ड वेटलैंट का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है। यहां पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पहुंच चुके हैं।
इसके साथ ही कार्यक्रम में पर्यावरण, वन औक जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के राज्य मंत्री अश्विनी चौबे और रामसर सचिवालय की महासचिव डॉ. मुसोन्दा मुम्बा भी मौजूद हैं। कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों ने बताया कि देश में रामसर साइट की संख्या 75 से बढ़कर 80 हो गई है। पूरे देश में रामसर साइट को लेकर धीरे धीरे जागरुकता बढ़ रही है।
कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, पर्यावरण और वन मंत्री नागर सिंह चौहान, पर्यावरण राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार, मेयर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी भी हैं। कार्यक्रम में देश के सभी राज्य वेटलैंड अथॉरिटी के अधिकारी, साइंटिस्ट्स तथा देश की 80 रामसर साइट्स के प्रबंधक सहित दो से ज्यादा एक्सपर्ट्स भी मौजूद हैं।
अभी तक यह है कि –
- इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि पिछले दो माह में इसकी खूबसूरती पर बहुत काम किया है। हमने 30 एमएलडी का एक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का काम शुरू किया है। यहां इको टूरिज्म शुरू किया जा सकेगा।
- केंद्र सरकार के डीजी फॉरेस्ट और स्पेशल सेक्रेटरी जितेंद्रसिंह ने कहा पर्यावरण संरक्षण को लेकर संविधान में विशेष रूप से उल्लेख किया गया है।
- सीएम यादव और रामसर सचिवालय की महासचिव डॉ. मुसोन्दा मुम्बा ने तालाबों के संरक्षण की मार्गदर्शिका के ब्रोशर का विमोचन किया। इसके बाद देश के सभी रामसर साइट की पुस्तक का विमोचन भी किया है।