CM बोले-पद छोड़ना चाहता हूं, ये मुझे नहीं छोड़ रहा:कहा- भाजपा के अलावा दूसरी पार्टी को पैसा देने वाले पर ED-IT का छापा
CM बोले-पद छोड़ना चाहता हूं, ये मुझे नहीं छोड़ रहा:कहा- भाजपा के अलावा दूसरी पार्टी को पैसा देने वाले पर ED-IT का छापा
![](https://indiahulchal.com/wp-content/uploads/2023/09/jsjskskljklsjklsjklsjkljk.jpg)
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री का पद छोड़ना चाहता हूं, लेकिन यह पद मुझे नहीं छोड़ रहा है। उन्होंने इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर भी भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि यदि कोई भाजपा के अलावा किसी पार्टी को पैसा देता है तो ईडी, इनकम टैक्स का डर रहता है। धर्म के नाम पर राजनीति करने की बात पर उन्होंने भाजपा की हिटलर से तुलना की। गहलोत सोमवार को जोधपुर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में बने मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर का लोकार्पण करने पहुंचे थे।
किस्सा सुनाते हुए कहा- पद छोड़ना चाहता हूं
सीएम गहलोत ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा- एक कार्यक्रम के दौरान महिला मिली, उसने बताया कि हार्ट का ऑपरेशन हुआ है, एक रुपया खर्च नहीं हुआ। वह आशीर्वाद देने लगी। मैंने मजाक में कहा कि मैं अब इस पद को छोड़ना चाहता हूं, लेकिन ये पद मुझे नहीं छोड़ रहा है।
सीएम ने कहा- जिंदगी में मुझे सब कुछ मिला, 50 साल राजनीति करते हुए हो गए। हाईकमान का मुझ पर विश्वास है। तीन बार केन्द्रीय मंत्री, पीसीसी अध्यक्ष, 3 बार मुख्यमंत्री बन गया, अब क्या चाहिए बताओ?
इस पर ऑडिटोरियम में नारेबाजी होने लगी। फिर सीएम ने कहा- कोरोना काल में हमने बहुत अच्छा काम किया, भीलवाड़ा माॅडल की सब जगह तारीफ हुई।