CM अशोक गहलोत बोले- ‘ये तमाम फैसले दिखाते हैं कि BJP को अब हार का डर
CM अशोक गहलोत बोले- 'ये तमाम फैसले दिखाते हैं कि BJP को अब हार का डर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने मंगलवार को नए संसद भवन में महिला आरक्षण बिल पेश किया, जिसको लेकर राजनीति तेज हो गई. कांग्रेस नेता लगातार यही कह रहे हैं कि बिल उनकी सरकार के दौरान आया था, जिसे विरोध के बाद रोक दिया गया था. अब बीजेपी सरकार आम चुनाव से पहले रणनीति के तहत इसे पेश कर रही है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी कुछ ऐसा ही कहा. सीएम गहलोत का कहना है कि जबसे INDIA गठबंधन बना है तबसे केंद्र सरकार बौखला गई है.
अशोक गहलोत ने आगे कहा, ‘मोदी सरकार के ये तमाम फैसले दिखाते हैं कि अब बीजेपी को हार का डल सताने लगा है. महिला आरक्षण का फैसला हमारे सरकार के रहते हुए आया था, लेकिन अब बीजेपी इसे पेश कर अपनी वाहवाही कराना चाह रही है.’ अशोक गहलोत का कहना है कि जबसे INDIA गठबंधन बना है, तबसे वे (केंद्र सरकार) एक संदेश फैलाने के लिए निर्णय ले रहे हैं. यह बिल 9 साल पहले पारित कर सकते थे, उनके पास बहुमत था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जनता अब इनको समझ चुकी है.