झाँसी मंडल पर स्वच्छता पखवाड़ा–2023 का आयोजन

झाँसी मंडल पर स्वच्छता पखवाड़ा–2023 का आयोजन

झाँसी मंडल द्वारा दिनांक:16.09.23 से 02.10.23 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है I जिसके अंतर्गत आज दिनांक: 24.09.23 और 25.09.23 को “स्वच्छ आहार दिवस” के रूप में मनाया जा रहा है I

इस अवसर पर आज दिनांक 24.09.23 को मंडल के झाँसी, ग्वालियर, मुरैना, बांदा, खजुराहो, ललितपुर, महोबा दतिया सहित मंडल के अन्य सभी स्टेशनों पर उपलब्ध खानपान इकाइयों एवं मंडल से गुजरने वाली रेलगाड़ियो में उपलब्ध पेंट्री कार का गहन निरीक्षण किया गया | निरीक्षण के दौरान इन कैटरिंग स्टाल्स पर बनाये जा रहे खाने की गुणवत्ता एवं कैटरिंग यूनिट के आस-पास साफ़ सफाई का जायजा लिया गया | स्टेशन पर उपलब्ध विभिन्न, फ़ूड प्लाजा एवं फ़ूड ट्रालीयों पर भी खाने की गुणवत्ता का निरीक्षण किया गया एवं उनके आस पास सफाई व्यवस्था बनाये रखने के लिए यात्रियों एवं वेंडर्स को जागरुक भी किया गया |

स्वच्छता पखवाड़े के दौरान आगामी तिथियों में निम्न प्रकार आयोजित किया जाएगा : –

दिनांक 24.09.23 एवं 25.09.23 को ‘स्वच्छ आहार दिवस’ मनाया जा रहा है,

दिनांक 26.09.23 को ‘स्वच्छ नीर दिवस’ मनाया जायेगा जिसके अन्तर्गत पानी की टंकी, फिल्टर प्लांट, वाटर सप्लाई के स्रोत वैटिंग रूम, रिटायरिंग रूम तथा स्टेशनों पर नलों के पानी की शुद्वता आदि कि जाँच की जायेगी एवं क्लोरीन की मात्रा को भी चैक किया जायेगा ।

दिनांक 27.09.23 को स्वच्छ वाटरबॉडीज और पार्क दिवस के रूप में मनाया जायेगा।

 

दिनांक 28.09.23 को ‘स्वच्छ प्रसाधन और पर्यावरण दिवस’ मनाया जायेगा जिसके अन्तर्गत रेलवे स्टेशन, कोचिंग डिपो एवं ट्रेन में प्रसाधन की स्वच्छता चेक किया जायेगा साथ ही साथ-साथ पानी की उपलब्धता एवं पाइप में लिकेज को चेक किया जायेगा तथा सफाई सुनिश्चित की जायेगी ।

दिनांक 29.09.23 को ‘स्वच्छ स्पर्धा का आयोजन’ किया जायेगा, जिसमें साफ सफाई के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले पर्यवेक्षको तथा यूनिट का चुनाव किया जायेगा और सराहना की जाएगी तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा |

दिनांक 30.09.23 को सिंगल यूज़ प्लास्टिक को उपयोग ना करने की अपील की जायेगी |

दिनांक 01.10.23 को समीक्षा के साथ स्वच्छ जागरूकता रैली का आयोजन किया जायेगा|

दिनांक 02.10.23 को महात्मा गाँधी की जयन्ती के के साथ सामुदायिक दिवस/ सेवा दिवस के साथ पखवाड़ा का समापन होगा|
यात्रियों से अनुरोध है कि रेल परिसर को स्वच्छ बनाये रखने में रेलवे का सहयोग करे | रेलवे परिसर एवं रेलगाड़ी में गंदगी फ़ैलाने पर जुर्माना लगाया जा सकता है |
इस दौरान दैनिक रूप से विभिन्न गतिविधियों तथा जागरूकता अभियान नुक्कड़ नाटक, रैली, सभी स्टेशनों पर बैनर, बोर्ड आदि माध्यमों से जनमानस तथा रेलयात्रियों के मध्य स्वच्छता बनाए रखने हेतु सन्देश दिया जा रहा है | इस दौरान श्रमदान करते हुए अनावश्यक घास आदि को काटा जा रहा है तथा विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण कर सम्पूर्ण रेलवे क्षेत्र को हरित किया जा रहा है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button