स्वच्छता पखवाड़ा-2023
स्वच्छता पखवाड़ा-2023

झाँसी मंडल द्वारा दिनांक:16.09.23 से 02.10.23 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है I जिसके अंतर्गत आज दिनांक: 29.09.23 को स्वच्छ स्पर्धा दिवस के रूप में मनाया गया I
दिनांक 29.09.23 को स्वच्छ स्पर्धा का आयोजन’ किया गया, जिसमें बेहतरीन साफ-सफाई व्यवस्था अनुरक्षित रखने वाले स्टेशन तथा डिपो को प्रथम द्वितीय तथा तृतीय श्रेणी अनुसार चयनित किया गया | NSG -2 श्रेणी के स्टेशनों में उच्चतम स्वच्छता स्तर मेनटेन रखने में डबरा स्टेशन को प्रथम, दतिया को द्वितीय तथा इशानगर स्टेशन को तृतीय स्थान पर पाया गया, उक्त प्रदर्शन हेतु सम्बंधित अधिकारीयों की सराहना की गयी, जिन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा | इसी क्रम में स्वच्छता बनाये रखने वाले विभागों में लेखा विभाग + ईडीपीएम को प्रथम, इंजीनियरिंग विभाग को द्वितीय तथा कार्मिक विभाग को तीसरी स्थान मिला |
कल दिनांक 30.09.23 को सिंगल यूज़ प्लास्टिक को उपयोग ना करने की अपील तथा इस सम्बन्ध में सभी को जागरूक करने का प्रयास किया जायेगा |
यात्रियों से अनुरोध है कि रेल परिसर को स्वच्छ बनाये रखने में रेलवे का सहयोग करे | रेलवे परिसर एवं रेलगाड़ी में गंदगी फ़ैलाने पर जुर्माना लगाया जा सकता है |
स्वच्छता जागरूकता अभियान के दौरान दैनिक रूप से विभिन्न गतिविधियों तथा जागरूकता अभियान, नुक्कड़ नाटक, रैली, सभी स्टेशनों पर बैनर, बोर्ड आदि माध्यमों से जनमानस तथा रेलयात्रियों के मध्य स्वच्छता बनाए रखने हेतु सन्देश दिया जा रहा है | इस दौरान श्रमदान करते हुए अनावश्यक घास आदि को काटा जा रहा है तथा विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण कर सम्पूर्ण रेलवे क्षेत्र को हरित किया जा रहा है |
यात्रियों से अनुरोध है कि रेल परिसर तथा रेलगाड़ी को स्वच्छ बनाये रखने में रेलवे का सहयोग करे |