स्वच्छता पखवाड़ा-2023
स्वच्छता पखवाड़ा-2023
आज दिनांक:21.09.23 को “स्वच्छ पखवाड़े-2023” के अन्तर्गत स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस-2 मनाया गया | इस दौरान झांसी मण्डल की एवम मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों एवं कोचो की वृहद स्तर पर अभियान चलाकर साफ़-सफाई करायी गयी । गाड़ियों में सफाई व्यवस्था की परख हेतु मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन पर गाडी संख्या 12707आन्ध्र प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में निरीक्षण किया तथा यात्रियों से फीडबैक प्राप्त कर संतोष व्यक्त किया I उन्होंने गतिमान एक्सप्रेस के रैक का निरीक्षण किया तथा और स्वच्छता के स्तर को देखा | तदुपरांत स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य को देखा और आवश्यकतानुसार बेहतरी हेतु निर्देश दिए | निरीक्षण के दौरान उन्होंने खानपान इकाइयों को देखा और अपने आस-पास साफ़-सफाई व्याप्त रखने पर बल दिया | अन्य अधिकारीयों द्वारा मंडल से गुजरने वाली सभी गाड़ियों में सफ़र कर रहे यात्रियों से उनका स्वच्छता सम्बंधित अनुभव प्राप्त करने हेतु फीडबैक भी लिया गया तथा बायो टॉयलेट के प्रयोग सम्बंधित आवश्यक निर्देशों से अवगत कराया |
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता (C & W) राहुल शुक्ल तथा वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता (O & F) अमित तिवारी सहित जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह मंडल रेल प्रबंधक के साथ रहे |
अवगत कराया जाता है की हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी दिनांक: 16.09.23 से 02.10.23 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है | इस दौरान दैनिक रूप से विभिन्न गतिविधियों तथा जागरूकता अभियान नुक्कड़ नाटक, रैली, सभी स्टेशनों पर बैनर, बोर्ड आदि माध्यमों से जनमानस तथा रेलयात्रियों के मध्य स्वच्छता बनाए रखने हेतु सन्देश दिया जा रहा है | इस दौरान श्रमदान करते हुए अनावश्यक घास आदि को काटा जा रहा है तथा विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण कर सम्पूर्ण रेलवे क्षेत्र को हरित किया जा रहा है | स्वच्छता पखवाड़े के दौरान मंडल के सभी स्टेशनों, रेलवे कॉलोनियों, चिकित्सालय, स्वास्थ्य इकाइयों सहित सभी वाटर बूथ तथा खानपान इकाइयों पर भी स्वच्छता तथा गुणवत्ता की जांच की जा रही है | प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील के साथ-साथ सभी को स्वच्छता बनाये रखने हेतु शपथ ग्रहण भी करायी जा रही है | मंडल रेल प्रबंधक द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित की जा रही गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है |
यात्रियों से अनुरोध है कि रेल परिसर तथा रेलगाड़ी को स्वच्छ बनाये रखने में रेलवे का सहयोग करे |