आंगनवाड़ियों की दावे-आपत्ति संबंधी बैठक 28 फरवरी को
आंगनवाड़ियों की दावे-आपत्ति संबंधी बैठक 28 फरवरी को
महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री प्रदीप कुमार राय ने बताया है, कि परियोजना जौरा-1, जौरा-2, अम्बाह, खड़ियाहार, मुरैना ग्रामीण, कैलारस, सबलगढ़ की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता, सहायिका के दावे-आपत्ति के संबंध में बैठक आयोजित की गई है। यह बैठक 28 फरवरी को पूर्वान्ह 11 बजे जिला पंचायत के सभागार में आयोजित की जायेगी।
जिसमें अध्यक्ष सीईओ जिला पंचायत, सदस्य के रूप में संयुक्त कलेक्टर श्री राजन नाडिया, महिला बाल विकास समिति की श्रीमती गिरिजा देवी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रेश्मा कुशवाह सहित संबंधित अन्य उपस्थित रहेंगे। इसी प्रकार 29 फरवरी को पूर्वान्ह 11 बजे जिला पंचायत के सभागार में परियोजना मुरैना शहरी, परियोजना पहाडगढ़ और परियोजना बानमौर की बैठक आयोजित की गई है। बैठक में जिला स्तरीय दावे-आपत्तियों का निराकरण किया जायेगा।