पीएसआई इंडिया द्वारा सिटी कंसल्टेशन कार्यशाला सम्पन्न

मुरैना 09 दिसम्बर 2023/पापुलेशन सर्विसेस इंटरनेशनल इंडिया एवं स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं परिवार कल्याण कार्यक्रम के गुणात्मक सुधार के लिये कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के उपसंचालक ने कहा कि मुरैना की तेजी से बढ़ती शहरी आवादी के लिये स्वस्थ्य मुरैना की संकल्पना को लेकर कार्य किया जाये एवं क्रियान्वयन के लिये कार्ययोजना तैयार की जाये।डॉ. मनीष सिंह ने पीएस आई इंडिया को सभी विभागों के समन्वय से कार्यशाला आयोजित करने के लिये बधाई दी। यह कार्यशाला शहर के एक स्थानीय हॉटल में सम्पन्न हुई।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा ने कहा कि पीएस आई इंडिया द्वारा (रेपिड स्केल इनिशिएटिव) के अंतर्गत मुरैना को चुने जाना एक अवसर प्रदान करता है। इससे मुरैना में शहरी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की गतिविधियों को गति मिलेगी। मुन्सीपल कमिश्नर श्री देवेन्द्र चौहान ने कहा कि हम सभी प्रतिभागियों के सुझाव आमंत्रित है, जिससे नगर निगम अपने कार्यो को और बेहतर कर सके। नगर निगम के कार्य स्वास्थ्य को बेहतर करने में महत्वपूर्ण भूमिका है। सीडीपीओ श्री मनीष सिंह ने कहा कि पीएस आई इंडिया द्वारा सभी विभागों के समन्वय से मुरैना के स्वास्थ्य एवं उसके घटकों को बेहतर किया जा सकेगा। इसे लगातार करने से सभी विभागों एवं संस्थाओं द्वारा किये जाने के लिये गुणवत्त बढ़ेगी। नगर निगम के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर श्री नवनीत शर्मा ने कहा कि पब्लिक हेल्थ को बेहतर बनाने में नगर निगम की भूमिका को विस्तार से बताया। श्री प्रभात झा ने रेपिड स्केल इनिशिएटिव एवं कार्यशाला के उद्देश्य पर चर्चा की। उन्होंने हाई इम्पेक्ट इंटरवेन्सन्स और टीसीआई यूनीर्वसिटी के बारे में बताया। कार्यशाला के दौरान विभागीय कार्यक्रम की प्रस्तुतिकरण किया गया एवं मुरैना के स्वास्थ्य सूचांक को बेहतर करने के लिये रणनीति बनाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button