सी-विजिल एप के माध्यम से नागरिक कर सकेंगे आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत
सी-विजिल एप के माध्यम से नागरिक कर सकेंगे आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत
मुरैना 21 मार्च, 2024/भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नागरिकों के लिए सी-विजिल एप बनाया गया है। कोई भी नागरिक सी-विजिल एप के माध्यम से आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की शिकायत कर सकता है। नागरिक स्मार्ट मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर पर जाकर सी-विजिल एप को डाउनलोड कर सकता है। 100 मिनट में शिकायत का निराकरण किया जाएगा।
सुविधा पोर्टल से आए आवेदनों को समय सीमा में करें निराकरण
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उम्मीदवारों को नामांकन पत्र में व्यक्तिगत विवरण की ऑनलाइन डेटा प्रविष्टि के लिए एक वैकल्पिक सुविधा प्रदान की है। उम्मीदवारों के लिए यह सुविधा निर्वाचन आयोग के सुविधा पोर्टल के माध्यम से मिलेगी। इसके लिए उम्मीदवार को पंजीयन करना होगा और मोबाइल नंबर और ओटीपी के साथ लॉगिन करना होगा। यह सुविधा अंग्रेजी और हिंदी भाषा में उपलब्ध है। अभ्यर्थी नामांकन पत्र और शपथ पत्र में अपने व्यक्तिगत विवरण की जानकारी दे सकते हैं। उम्मीदवारों की जमानत राशि के ऑनलाइन भुगतान की सुविधा भी सुविधा पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध है। सुविधा पोर्टल के माध्यम से आने वाले आवेदनों का भी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी समय-सीमा के अंदर समाधान करेंगे।
नाम-निर्देशन पत्र कलेक्टर न्यायालय मुरैना के कक्ष क्रमांक 188 में लिये जायेंगे
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की घोषणा कर दी गई है। इसके लिये नाम-निर्देशन पत्र 12 अप्रैल 2024 से प्राप्त किये जायेंगे। नाम-निर्देशन पत्र कलेक्टर न्यायालय मुरैना के कक्ष क्रमांक 188 में लिये जायेंगे।
मतदान केन्द्रों के भवनों, उनके परिसर को अधिग्रहित
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना ने लोकसभा निर्वाचन 2024 को सम्पन्न कराने के लिये निर्धारित मतदान केन्द्रों के भवन तथा उसके परिसर का उपयोग मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिये किया जाना है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये 16 मार्च से 4 जून तक की अवधि के लिये अधिग्रहित किया है। इसी प्रकार स्ट्रांग रूम, वेयरहाउस, मतदान सामग्री वितरण, वापसी, मतगणना कार्य हेतु शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज का मतदान समाप्ति तक अधिग्रहित किया है।