मुख्यमंत्री साय दो दिवसीय दिल्ली दौरे से लौटे उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ को मिली कई सौगातें

रायपुर। मुख्यमंत्री साय आज अपने दो दिवसीय दिल्ली दौरे से वापिस राजधानी लौटे। वापसी के बाद सीएम साय ने पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि अपने दो दिवसीय दिल्ली प्रवास के दौरान उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह और उड्डयन मंत्री से की मुलाकात की। इसमें छत्तीसगढ़ को कई सौगातें मिली है। सीएम साय ने बताया कि कल उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने गृहमंत्री शाह से छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ जारी लड़ाई की जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने छत्तीसगढ़ में बस्तर चल रहे ओलम्पिक के समापन समारोह में सम्मिलित होने के लिए आग्रह किया है। सीएम साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए बड़े सौभाग्य का विषय है कि छत्तीसगढ़ पुलिस को राष्ट्रपति पुलिस कलर्स अवॉर्ड घोषित हुआ है, जिसका समारोह भव्य होता है, उसमें भी शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री की आग्रह किया है। दोनों कार्यकम में आने के लिए उन्होंने सहमति दी है। वहीं सीएम साय ने कहा- कल (बुधवार को) केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से भी मुलाकात किए। प्रदेश में उड्डयन के क्षेत्र में जो आवश्यकताएं हैं, उसके विषय में अवगत कराया. उनसे बड़ी सार्थक चर्चा हुई। जल्द ही प्रदेश और केंद्र के अधिकारियों की बैठक होगी। हमने मांग रखा है कि रायपुर एयरपोर्ट को इंटरनेशन एयरपोर्ट बनाया जाए। यह इंटरनेशन कार्गो बनाया जाए. प्रधानमंत्री ने अंबिकापुर एयरपोर्ट का इंनोग्रेशन किया है, वहां फ्लाइट चालू किया जाए। आने वाले 15 दिसंबर से रायपुर से अंबिकापुर फ्लाइट की शुरुवात हो रही है। बिलासपुर में नाइट लैंडिंग की सुविधा नहीं है। उन्होंने आश्वास्त किया है कि जल्द ही इसकी भी शुरुवात होगी। उन्होंने कहा कि बिहार की राजधानी पटना और झारखंड की राजधानी राची से हवाई सुविधा कनेक्टिविटी हो इसकी भी मांग रखी है। विश्वाश है कि वे छत्तीसगढ़ की चिंता करेंगे। वहीं क्रिप्टो करेंसी घोटाले में ईडी ने रायपुर में दबिश दी है। इस मामले में भूपेश बघेल के तार गौरव मेंहतो से जुड़ने की चर्चा हो रही है इसे लेकर सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि जांच में किसके तार कहां जुड़े हैं सामने आ जाएंगे। कोई बक्शे नहीं जाएंगे।

Back to top button