चम्बल कमिश्नर श्री संजीव कुमार झा ने शहीद संग्रहालय का अवलोकन किया

चम्बल कमिश्नर श्री संजीव कुमार झा ने शहीद संग्रहालय का अवलोकन किया

चम्बल कमिश्नर श्री संजीव कुमार झा ने बुधवार को मुरैना स्थित पंडित रामप्रसाद बिस्मिल शहीद संग्रहालय का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान उनके परिजन भी उपस्थित थे। चम्बल कमिश्नर श्री झा ने कहा कि मुरैना की विरासत शहीद संग्रहालय में संजोय रखना एक बहुत बड़ी बात है। जो एक स्थान पर देखने को मिल रही है। मुरैना में अधिकतर लोग सेना में सेवायें देते रहें है, उनका इतिहास भी सुरक्षित रखा हुआ है। इस अवसर पर पुरातत्व विभाग के श्री अशोक शर्मा उपस्थित थे।

Back to top button