चम्बल आयुक्त श्री झा ने चम्बल भवन में संचालित शाखाओं का अवलोकन किया एवं उनके कार्य को परखा

चम्बल आयुक्त श्री झा ने चम्बल भवन में संचालित शाखाओं का अवलोकन किया एवं उनके कार्य को परखा

नवागत चम्बल आयुक्त श्री संजीव कुमार झा ने 14 मार्च को पूर्वान्ह चम्बल भवन पहुंचकर अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया, इसके बाद उन्होंने चम्बल भवन में संचालित शाखाओं का अवलोकन किया। इस दौरान उनके साथ अपर आयुक्त श्री अशोक कुमार चौहान, संयुक्त आयुक्त विकास श्री राजेन्द्र सिंह, पंचायती राज के उपसंचालक श्री अशोक निम सहित चम्बल भवन में संभागीय कार्यालयों के अधिकारी उपस्थित थे।

चंबल आयुक्त श्री संजीव कुमार झा ने संचालित शाखाओं का अवलोकन करने के दौरान अधिकारियों, कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि साफ-सफाई सर्वोपरि होना चाहिये, उन्होंने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में मेरे कार्य अच्छे रहे एवं मुझे शासन से मेडल प्राप्त हुआ है। मेरी मंशा है कि मेरे कार्यकाल में किसी भी कक्ष में गंदगी नहीं मिलनी चाहिये।

उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति तंबाकू का सेवन करता है और वह दीवार को खराब करता है, तो उस व्यक्ति पर जुर्माना किया जाये और वेतन से उसकी राशि काट ली जाये। उन्होंने स्टेनो कक्ष, भंडार शाखा, संयुक्त आयुक्त विकास, उपसंचालक कक्ष, सीएम हेल्पलाइन कक्षा, स्थापना कक्ष सहित अन्य शाखाओं का अवलोकन किया।

Back to top button