प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर की चालानी कार्यवाही

ग्वालियर।  शहर में बढते प्रदूषण से चिंतित होकर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये थे। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने   प्रदूषण को रोकने हेतु उनके विरूद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। जिसके बाद बुधवार को यातायात पुलिस के साथ निगम का अमला और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की संयुक्त टीमें बनाकर सड़कों पर उतरीं। और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के विरूद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें निर्धारित मानकों से अधिक पर चलने वाले वाहनों की पॉल्यूषन संबंधी जांच कर यातायात पुलिस, नगर निगम एवं जिला प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की संयुक्त टीमों द्वारा चालानी कार्यवाही की गई। प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ बुधवार को पुलिस और प्रशासन द्वारा की जा रही कार्यवाही को देखने    कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ,  निगमायुक्त हर्ष सिंह फूलबाग पहुंचे और पुलिस और प्रशासन द्वारा की जा रही कार्यवाही को देखा तो और उपस्थित अधिकारियों को बिना किसी भेदभाव के प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देष दिये।

बुधवार को  पुलिस  प्रशासन और निगम के अमले ने प्रदूषण फैलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही शुरू की। पुलिस प्रशासन और निगम के अमले ने  फूलबाग चौराहा, बारादरी चौराहा, हनुमान टॉकीज तिराहा एवं 1000 बिस्तर हॉस्पीटल तिराहा कम्पू पर प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के विरूद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें उक्त मार्गों से गुजरने वाले वाहनों को रोककर उनकी पॉल्यूशन संबंधी जांच की गई जिसमें कुल 75 वाहन निर्धारित मानक से अधिक प्रदूषण फैलाते पाये जाने पर उनके वाहनों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही कर 75000/- रूपये समन शुल्क जमा कराया गया। बुधवार को की गई  कार्यवाही में यातायात पुलिस के  उप पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह चौहान, थाना प्रभारी यातायात गोले का मन्दिर  हिमांशू तिवारी, थाना प्रभारी यातायात झांसीरोड  अभिषेक रघुवंषी, थाना प्रभारी यातायात कम्पू श्रीमती सोनम पाराषर, नगर निगम एवं जिला प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित हो रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button