आचार संहिता का पालन करते हुये होली के अलावा अन्य त्यौहारों को शांति एवं सद्भावना के साथ मनायें – कलेक्टर
आचार संहिता का पालन करते हुये होली के अलावा अन्य त्यौहारों को शांति एवं सद्भावना के साथ मनायें - कलेक्टर

कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने कहा है, कि 25 मार्च को होली, 30 मार्च को रंगपंचमी, 11 अप्रैल को ईद उल फितर, 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती, 17 अप्रैल को रामनवमी एवं हनुमान जयंती के त्यौहारों को ध्यान में रखते हुये शांति एवं सद्भावना के साथ मनाये। इन सभी त्यौहारों को आचार संहिता का पालन करते हुये मनायें। यह बात उन्होंने जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्यों से बैठक के दौरान कही। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, अपर कलेक्टर श्री सीबी प्रसाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविन्द ठाकुर, नगर निगम कमिश्नर श्री देवेन्द्र सिंह चौहान सहित जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्यों के अलावा क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, एसडीएम, तहसीलदार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने कहा कि आने वाले त्यौहारों में किसी भी प्रकार के जुलूस आदि निकालने से पहले अनुमति लेना अनिवार्य रहेगी, क्योंकि आचार संहिता को ध्यान में रखते हुये सभी लोगों को उसका पालन करते हुये त्यौहारों को मनाना होगा। उन्होंने कहा कि 25 मार्च को होली के अलावा रंगपंचमी, ईद उल फितर, अंबेडकर जयंती, नवरात्री-रामनवमी और हनुमान जयंती को ध्यान में रखते हुये सभी त्यौहार शांति एवं सौहार्द के साथ मनायें। कलेक्टर ने कहा कि त्यौहारों को ध्यान में रखते हुये नगर निगम साफ-सफाई, पेयजल का प्रबंध पुख्ता रखें। विद्युत मंडल के अधिकारियों को निर्देश दिये कि विद्युत निर्वाध रहे। कलेक्टर ने शांति समिति के सदस्यों से अपील की, कि होलिका दहन करते समय विद्युत तारों का विशेष ध्यान दिया जाये।
पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि होली को ध्यान में रखते हुये समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर यह सुनिश्चित करें, कि होली पर जो लोग जुआ या सट्टा लगाते है, उन पर सख्ती से कार्रवाही करें। उन्होंने कहा कि परंपरागत होली का त्यौहार भाईचारे के साथ मनायें। जिले में डी.जे. पर प्रतिबंध है, आचार संहिता का पालन करते हुये डीजे आदि न बजायें।