महिला वि धायक से बदसलूकी पर मामला दर्ज
महिला वि धायक से बदसलूकी पर मामला दर्ज
![](https://indiahulchal.com/wp-content/uploads/2023/09/15-10.jpg)
सतना जिले के एक ही पार्टी के है दोनो कार्यकर्ता
भोपाल। चुनाव से ऐन पहले बातों के विवाद के साथ अब अपराध दर्ज कराने का भी मामला सामने आने लगा है। यह घटना सतना जिले में कांग्रेस की महिला विधायक की है। जानकारी के अनुसार अपनी ही पार्टी के नेता पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया है। रैगांब विधायक कल्पना वर्मा का कहना है कि आरोपी ने शराब पीकर उनका हाथ पकड़ने का प्रयास किया। उनकी महिला सहायक के साथ धक्का-मुक्की भी की। विधायक की शिकायत के आधार पर आरोपी नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
विधायक कल्पना वर्मा ने पुलिस को बताया, ‘मैं गुरुवार शाम को हटिया गांव में जनसंपर्क कार्यक्रम में गई थी। इस दौरान मैं एक परिवार से मिलने जा रही थी। स्थानीय कांग्रेस नेता मनोज बागरी उर्फ बबलू अपने कुछ साथियों के साथ यहां पहुंच गया। वह मेरी गाड़ी के सामने खड़ा हो गया। मैं गाड़ी से उतरी तो मनोज ने गाली-गलौज कर हाथ और मुंह पकड़ने की कोशिश की। यह देखकर मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बीचबचाव किया। इसके बाद मैं वहां से चली आई। रात में सिविल लाइन थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।
वहीं, आरोपी मनोज बागरी का कहना है कि कल्पना उनकी राजनैतिक हत्या की साजिश रच रही हैं। वे घटना में जो वक्त बता रही हैं, उस वक्त मनोज सतना में थे। शराब पीने के आरोप झूठे हैं और वे इस पर किसी भी जांच के लिए तैयार हैं। मनोज ने कहा, ‘कल्पना को लगता है कि कहीं उनकी जगह मुझे विधानसभा चुनाव के लिए टिकट न मिल जाए इसलिए वे ये हथकण्डे अपना रही हैं।’
इधर, सिविल लाइन थाना पुलिस ने कांग्रेस नेता मनोज बागरी पर आईपीसी की धारा 341, 294 और 354 (छेड़छाड़) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।