जांच में अनेक विसंगतियां पाए जाने पर गैस एजेंसी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध

भोपाल: 8 नवंबर 2023

प्राप्त शिकायतों के आधार पर बुधवार को जिला आपूर्ति नियंत्रक भोपाल के निर्देशानुसार खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी एवं नापतौल विभाग के नापतौल निरीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से मेसर्स सिद्वार्थ इण्डेन गैस एजेंसी शाहपुरा त्रिलंगा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुश्री कुसुम अहिरवार, श्री सनद शुक्ला एवं नापतौल निरीक्षक श्री जी.के. भावसार द्वारा गैस एजेंसी के गोदाम से निकले 3 गैस लोडिंग ऑटो को परवलिया थाने पर निरीक्षण किया गया जिसमें 14.2 किग्रा क्षमता के 07 घरेलू गैस सिलेण्डरों में निर्धारित मानक मात्रा से कम गैस होना पाया गया जिनको नापतौल विभाग द्वारा जप्त किया गया।

खाद्य विभाग के अन्य दल श्री पुष्पराज पाटिल एंव श्री मयंक द्विवेदी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा गैस एजेंसी एवं गोदाम का निरीक्षण किया गया जिसमें ऑनलाईन स्टॉक से घरेलू सिलेण्डर भरे 47 नग कम तथा घरेलू सिलेण्डर खाली 07 नग अधिक, व्यवसायिक सिलेण्डर खाली 107 नग कम एवं भरे 02 कम पाये गये। 47.5 कि. ग्राम के भरे 25 कम, खाली 30 अधिक पाये गये अधिक पाये गये सिलेण्डर को मौके से जप्त किया गया। एजेंसी की विस्तृत जांच प्रचलित है। गैस एजेंसी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर आगामी कार्यवाही हेतु कलेक्टर के न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button