खंडवा में गोपाल भार्गव की मौजूदगी में प्रत्याशियों ने जमा किए नामांकन

भाजपा सरकार की जन हितैषी योजनाओं से हर वर्ग लाभान्वित– गोपाल भार्गव
–देश और प्रदेश की भाजपा सरकार ने मिल कर जो योजनाएं बनाई वे जन हितैषी साबित हुई और हर वर्ग को लाभ पहुंचाया यह सब तभी संभव हो पाता है जब जनता का साथ होता है,अभी आगामी 17 नवंबर को मतदान है भारतीय जनता पार्टी के लिय आपका एक एक वोट नई नई योजनाओं के द्वार खोलेगा,कांग्रेस ने 70 साथ देश पर राज किया लेकिन गरीब कल्याण की कोई भी योजना नहीं बना पाए,आज भाजपा सरकार में हम ने वह सब दिया जो गरीब का अधिकार था यह बात खंडवा विधानसभा वा मांधाता विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशियों के नामांकन जमा वा आम सभा को संबोधित करते हुए स्टार प्रचारक पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने कही उन्होंने खंडवा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती कंचन मुकेश तन्वे एवं मान्धाता विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री नारायण पटेल के पक्ष में मतदान करने की अपील की।गौर तलब हो की भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन द्वारा वरिष्ठ मंत्री गोपाल भार्गव को स्टार प्रचारक बनाया गया है वे सोमवार की सुबह ग्रह नगर गढ़ाकोटा से हेलीकॉप्टर से खंडवा के लिय रवाना हुए थे और दोनो ही विधानसभा के कार्यक्रमों में शामिल होकर शाम को हेलीकॉप्टर से रहली पहुंचे,खंडवा में जिलाध्यक्ष, प्रत्याशियों सहित भाजपा कार्यकर्ताओं द्वार गर्म जोशी से उनका स्वागत किया गया।रहली आगमन पर नपाध्यक्ष देवराज सोनी,जनपद अध्यक्ष सुरेश कपस्या,भरत सेमरा, लोकेश पुरानी,विवेक नायक,अमित नायक सहित बड़ी सख्या में कार्यकर्ता द्वारा अगवानी की गई।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button