शासकीय आईटीआई में 6 सितंबर को कैंपस का आयोजन
शासकीय आईटीआई में 6 सितंबर को कैंपस का आयोजन
मुरैना 4 सितंबर 2023/शासकीय आईटीआई ए.बी. रोड़ के प्राचार्य ने बताया है कि शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 6 सितंबर को कैंपस का आयोजन किया गया है। सुजुकी मोटर्स गुजरात द्वारा प्रातः 11 बजे योग्य व्यक्तियों का चयन करेगी, जिसमें ट्रेड फिटर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, टयूमर, मशीनिस्ट, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, टूल एंड, डाईमेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, ट्रेक्टर मैकेनिक, पेंटर जनरल, आईटीआई पास होना जरूरी है। वे वर्ष 2017, 18, 19, 20, 21, 22 एवं वर्ष 2023 के पासआउट होने चाहिये। आवेदक की आयु 18 से 24 तथा केवल पुरूष आवेदकों को ही पात्रता रहेगी। चयन होने के उपरांत वेतन, वजीफा 21 हजार प्रतिमाह, हाथ में 15 हजार 750 रूपये प्राप्त होगा। आवास, सब्सिडी दर छात्रावास सुविधा 1 हजार रूपये, रियायती दर पर कैंटीन में सुविधा प्राप्त होगी। आवेदक 12वीं की अंकसूची, फोटो कॉपी सेट, टीसी, स्कूल छोड़ने का प्रमाणपत्र, 3 नवीन फोटो, जाति प्रमाण पत्र, आधारकार्ड, पैन कार्ड, लेकर आईटीआई में प्रातः 10 बजे उपस्थित होना अनिवार्य है।