आगामी लोकसभा निर्वाचन के लिये अधिकारियों द्वारा की जाने वाली गतिविधियों का कैलेण्डर जारी
आगामी लोकसभा निर्वाचन के लिये अधिकारियों द्वारा की जाने वाली गतिविधियों का कैलेण्डर जारी

आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना ने चुनाव संबंधी गतिविधियां आयोजित करने के लिये कैलेण्डर जारी किया है। जिसमें तिथि के अनुसार संबंधित अधिकारियों को मीटिंग आदि करनी है। जिसका प्रतिवेदन अगले दिवस जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये गये है।
जानकारी के अनुसार 6 मार्च को प्रेस मुद्रकों की बैठक और आदर्श आचार संहिता के लिये विभिन्न (कानूनी प्रावधान जैसे संपत्ति विरूपण, परिवहन आदि) के लिये उप जिला निर्वाचन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इसी प्रकार 7 मार्च को संपत्ति विरूपण के लिये बनाये गये प्रशिक्षण उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कराया जायेगा।
7 मार्च को ही सामग्री वितरण, प्राप्ति दलों का प्रशिक्षण परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्री तिलक सिंह द्वारा कराया जायेगा। इसी प्रकार 7 मार्च को ही सिंगल बिण्डो सुविधा हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारियों का संयुक्त प्रशिक्षण डीईओ एनआईसी श्री सुनील त्यागी और जिला प्रबंधक ई-गर्वेनेंश श्री मनीष शर्मा द्वारा दिया जायेगा।
9 मार्च को आईटीटीएम का प्रशिक्षण डीईओ एनआईसी श्री सुनील त्यागी और जिला प्रबंधक ई-गर्वेनेंश श्री मनीष शर्मा द्वारा दिया जायेगा। 9 से 15 मार्च तक मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया जायेगा। 10 मार्च को मीडिया की वर्कशॉप उप संचालक जनसम्पर्क द्वारा कराई जायेगी। 10 मार्च को ही वीडियोग्राफर का प्रशिक्षण उप जिला निर्वाचन अधिकारी और 11 मार्च को निर्वाचन व्यय निगरानी के अंतर्गत गठित विभिन्न दलों का प्रशिक्षण डिप्टी कलेक्टर श्रीमती वंदना जैन एवं लेखा अधिकारी जिला पंचायत श्री एमएम बेग द्वारा कराया जायेगा।
11 मार्च को एमसीएमसी टीम का प्रशिक्षण उप संचालक जनसम्पर्क द्वारा कराया जायेगा। 12 मार्च को मतपत्रों का मुद्रण एवं डाक मतपत्रों का मुद्रण हेतु दलों का प्रशिक्षण जिला कोषालय अधिकारी द्वारा कराया जायेगा। 14 मार्च को ईव्हीएम व व्हीव्हीपीएटी प्रशिक्षण (रेण्डमाईजेशन व कमिशनिंग सहित प्रशिक्षण) जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अधिकारी और नोडल अधिकारी ईव्हीएम व मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया जायेगा। 19 मार्च को जिला व विधानसभा स्तरीय कम्यूनिकेशन टीमों का प्रशिक्षण परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्री तिलक सिंह और राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया जायेगा।
20 मार्च को ईव्हीएम, व्हीव्हीपीएटी की सिलिंग एवं रिकॉर्ड संधारण हेतु प्रशिक्षण जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री और नोडल अधिकारी ईव्हीएम व मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया जायेगा। 23 मार्च को बैवकास्टिंग हेतु प्रशिक्षण जिला प्रबंधक ई-गर्वेनेस मुरैना श्री मनीष शर्मा द्वारा दिया जायेगा। 26 से 28 मार्च तक मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत और राज्य, जिला स्तरीय, विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया जायेगा। 30 मार्च को माईक्रो ऑब्जर्वर प्रशिक्षण मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत एवं राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया जायेगा।
31 मार्च को निर्वाचक नामावली की मार्ककॉपी बनाने हेतु दलों का प्रशिक्षण उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया जायेगा। 2, 3 अप्रैल को मतदान दलों का तृतीय प्रशिक्षण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत और राज्य, जिला स्तरीय, विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया जायेगा। 1 अप्रैल को विभिन्न कार्यो हेतु निर्धारित वाहन प्रभारियों, वाहन चालकों, क्लीनर आदि का प्रशिक्षण् क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा दिया जायेगा।
5 अप्रैल को पुलिस बल का प्रशिक्षण रक्षित निरीक्षक पुलिस लाइन और राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया जायेगा। 9 अप्रैल को ईटीपीबीएस तथा सेवा निर्वाचकों के पोस्टल बैलेट की जांच प्रक्रिया एवं मॉक रन का प्रशिक्षण डीआईओ एनआईसी श्री सुनील त्यागी, जिला प्रबंधक ई-गर्वेनेस श्री मनीष शर्मा और आईटी मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया जायेगा। 18 अप्रैल को मतगणना कर्मी हेतु प्रशिक्षण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत और राज्य, जिला स्तरीय, विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया जायेगा।