बीएसडब्ल्यू और एमएसडब्ल्यू के छात्रों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोरसा में अतिरिक्त कक्षाओं के रूप में शैक्षणिक भ्रमण किया

बीएसडब्ल्यू और एमएसडब्ल्यू के छात्रों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोरसा में अतिरिक्त कक्षाओं के रूप में शैक्षणिक भ्रमण किया

योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग द्वारा संचालित मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद सीएमसीएलडीपी के बीएसडब्ल्यू और एमएसडब्ल्यू छात्रों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोरसा में अतिरिक्त कक्षाओं के रूप में शैक्षणिक भ्रमण किया। ब्लॉक मेडिकल ऑफीसर श्री शैलेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि हमारे यहां मरीज का ट्रीटमेंट किस तरीके से किया जाता है तथा अस्पताल में कौन-कौन सी जांच की जाती है, कि जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बच्चों के जन्म से लेकर 6 साल की अवस्था तक उनको कौन-कौन से टीके लगाए जाते हैं और आयरन की गोलियां सभी को खानी चाहिए मुफ्त दी जाती है। यह सभी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में ब्लॉक समन्वयक श्री राधाशरण पुरोहित, गुरुजी कृष्ण चंद्र दीक्षित, संतोष उपाध्याय, मनीष शिवहरे, शिक्षिका सरिता तोमर, वैशाली शर्मा, अमन भदौरिया, गौरव परमार, आशीष, कुलदीप शर्मा, शिवाकर तोमर, दुष्यंत, अंकुश शालिनी, सिमरन, शिवानी, गौरी खुशबू आदि 100 के करीब छात्र-छात्रा उपस्थित थे।

Back to top button