बसपा प्रत्याशी राकेश-रुस्तम सिंह आज भरेंगे नामांकन फॉर्म
मुरैना। मुरैना विधानसभा सीट के लिए बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार राकेश-रुस्तम सिंह आज 30 अक्टूबर को अपना नामांकन फॉर्म दाखिल करेंगे। इससे पूर्व राकेश-रुस्तम सिंह के सभी समर्थक वनखण्डी रोड स्थित भदौरिया रिसॉर्ट पर प्रात: 10 बजे एकत्रित होंगे और यहां से सभी लोग रैली के रूप में निकलेंगे। यह रैली सिटी कोतवाली, एम.एस. रोड, नेहरू पार्क, पुल तिराहा, झण्डा चौक, सदर बाजार, रुई की मंडी, गोपीनाथ की पुलिया, बेयर हाउस होती हुई जीवाजी गंज पहुंचेगी जहां अग्रसेन पार्क में रैली का समापन होगा। प्रत्याशी राकेश सिंह ने सभी से उपस्थित रहने का आग्रह किया है।